बस्ती न्यूज़ डेस्क : जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है।शनिवार को 897 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई,
जिसमें 872 निगेटिव जबकि 25 नए पाजिटिव मिले हैं।कोरोना से 29 संक्रमित स्वस्थ भी हुए।एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 109 हो गई है।
Advertisement
रिकवरी दर तेजी से बढ़ी है, जो राहत देने वाली खबर है।संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13005 हो गई है।बताया कि 561 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।
Advertisement