Constable Suspended : नौकरी दिलाने के लिए रुपये लेने के आरोप में आरक्षी निलंबित
बस्ती। चौकीदार की नौकरी के लिए 45 हजार रुपये लेने के संबंध में ऑडियो वायरल होने के मामले में संबंधी आरक्षी अच्छे लाल सोनकर को एसपी आशीष श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई सीओ कलवारी विनय चौहान की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
दुबौलिया थानाक्षेत्र के सिसौनी गांव के सूरज चंद का कहना है कि दुबौलिया थाने पर तैनाती के दौरान आरक्षी अच्छेलाल सोनकर ने 21 जुलाई 2021 को उसे अपने क्वार्टर पर बुलाया। कहा कि 35 हजार रुपये देने पर तुम्हें चौकीदार की नौकरी दिला दूंगा। उसका कहना है कि मुंशी की बातों में आकर रुपये दे दिए। करीब एक साल बीतने के बावजूद नौकरी नहीं मिली। उसके पैरों तले की जमीन उस समय खिसक गई जब पता चला कि मुंशी का तबादला नगर थाने में हो गया। जब उसने मुंशी से रुपये मांगे तो वह डांट डपट कर धमका रहा है। वायरल ऑडियो में कहा जा रहा है कि उसने जगह-जगह रुपये देकर फाइल ऊपर तक पहुंचा दिया है। एसपी ने बताया कि सीओ की जांच में आरोपगंभीर प्रकृति का होना पाया गया। निलंबित के विरुद्घ विभागीय जांच शुरू की गई है।
Read also : Three Vehicles Collided, 12 Passengers Injured : तीन वाहन आपस में टकराए, 12 यात्री घायल