Basti News: कप्तानगंज से कांग्रेस ने प्रत्याशी का किया ऐलान, कांग्रेस ने अंबिका सिंह को दिया टिकट

Rate this post

Basti Election 2022 News : उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के कप्तानगंज से कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान किया.

कांग्रेस ने अंबिका सिंह को टिकट दिया है.

उधर बस्ती में समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के पुत्र अतुल चौधरी को कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश सचिव देवेंद्र श्रीवास्तव को सदर से टिकट दिया है.

दूसरी ओर बसपा पहले ही सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. बता दें जिले में बसपा ने सभी सीटों पर टिकट का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने बस्ती सदर से डॉक्टर आलोक वर्मा और हर्रैया विधानसभा से पूर्व काबीना मंत्री राजकिशोर सिंह को टिकट दिया है. जिले की पांच सीटों पर अभी तक सिर्फ बसपा ने ही प्रत्याशियों का ऐलान किया है. ऐसे में बसपा की तैयारी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इसके अलावा महादेवा विधान सभा से लक्ष्मी चन्द्र खरवार, कप्तानगंज से जहीर अहमद (जिम्मी) रूधौली विधानसभा अशोक कुमार को प्रत्याशी बनाए जा चुका है.