Complex fire in Kanpur: कानपुर में बांस मंडी स्थित थोक कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग में 600 दुकानें जलकर राख
Kanpur News | harraiya Times
कानपुर में बांस मंडी स्थित थोक कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग पर अग्निशमन विभाग 36 घंटे बाद भी काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है। धधकती हुई आग की स्थिति देते हुए अब एनडीआरएफ की मदद ली गई है। वहीं, अरजन काम्प्लेक्स में दोपहर को एक बार फिर से आग भड़क जाने से व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों को परिसर से बाहर करने के बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए।
बात दें कि हमराज कॉम्प्लेक्स और आसपास की चार अन्य इमारतों में करीब 12 सौ दुकानों और गोदाम से रेडीमेड कपड़ों का थोक व्यापार किया जाता है। बीते गुरुवार की देर रात एआर कॉम्प्लेक्स में शार्ट सर्किट से आग भड़की थी, जिसके बाद 4 अन्य इमारतें भी आग की चपेट में आकर जलने लगीं थीं। 600 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग बुझाने के प्रयास युद्ध स्तर पर शुरू किए गए थे। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।
लापता दुकानदार का शव मिला
हमराज कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह पांच बजे लापता दुकानदार ज्ञान चंद साहू का शव बरामद हुआ। दुकानदार की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मेरे सामने जल गई दुकान, नहीं निकालने दिया सामान
गोविंदनगर निवासी भूपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मसूद टॉवर में आरएस ट्रेडर्स के नाम से उनकी दुकान है। उनका रेडीमेड का काम है। बोले, गार्ड की सूचना पर वह परिवार संग मौके पर पहुंचे थे। हम लोग चिल्लाते-चिल्लाते थक गए कि हम लोगों को माल निकालने दिया जाए लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया। देखते ही देखते पूरे टॉवर में आग लग गई। प्रशासन द्वारा आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे।

कर्ज लेकर मंगाया था माल, पूरा जलकर राख
अशोकनगर निवासी कमल कुमार की नफीस टॉवर में नेहा कलेक्शन के नाम से पांच दुकानें हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं कि आग कंट्रोल हो गई है, लेकिन आग अभी भी लगी है। दीवारें दहक रहीं हैं। बगल के हमराज कॉम्प्लेक्स, एआर टावर में अभी भी आग धधक रही है। कभी भी आग अन्य दुकानों तक पहुंच सकती है। ईद और सहालग की वजह से हर एक व्यापारी ने लाखों रुपये का माल कर्ज लेकर मंगाया था।
तीन दिन पहले ही मंगाया था माल
किदवईनगर निवासी सुमन पांडेय ने रोते हुए बताया कि उनके तीन बेटे कृष्णा, अरविंद और सुधीर की हमराज कॉम्प्लेक्स में चार दुकानें हैं। तीन दिन पहले ही उनके बेटों ने बैंक से कर्ज लेकर लाखों रुपये का माल मंगाया था। इस अग्निकांड में चारों दुकानें जलकर राख हो गईं। सदमे में उनके तीनों बेटे बेहोश हो गए। जिसके चलते वह अपने भतीजे दीपक के साथ वहां आईं थीं।
छह दुकानें जलकर राख, पूरा परिवार बर्बाद
कपड़ा व्यापारी खेमचंद्र दुसेजा ने बताया कि उनके परिवार की मार्केट में छह दुकानें हैं। सभी जल गईं हैं। पड़ोस की मार्केट से लगी आग से पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। करीब 60 लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया। माल मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और दिल्ली से मंगाया था। यहां से वे माल पूरी यूपी और बिहार में सप्लाई करते थे।
ईश्वर की कृपा है कि मेरी दोनों दुकानें बच गईं
व्यापारी जतिन टेकवानी की दो दुकानें आग से बच गईं लेकिन साथी व्यापारियों को हुए नुकसान से वह भी बहुत आहत दिखे। उनकी मोहन ट्रेडर्स के नाम से एक दुकान एआर टॉवर और दूसरी मसूद कॉम्प्लेक्स में है। जतिन ने बताया कि उन्होंने हाल ही में 80 लाख रुपये का माल मंगाया था। ईश्वर की ही कृपा है कि मेरी दोनों दुकानें बच गईं। हालांकि अन्य व्यापारियों के साथ बहुत बुरा हुआ है।
इन व्यवसायिक कॉम्प्लेक्श में लगी आग
अरजन कॉम्प्लेक्स
एआर टॉवर
मसूद कॉम्प्लेक्स
हमराज कॉम्प्लेक्स
नफीस कॉम्प्लेक्स
kanpur news live,
amar ujala kanpur news,
kanpur dehat news,
दैनिक जागरण कानपुर न्यूज़ पेपर,
कानपुर की सबसे बड़ी खबर आज की,
कानपुर की घटना yesterday,
kanpur news today live video,
दैनिक जागरण कानपुर समाचार e paper,
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News