संचार के मॉडल
धरती पर मानव का विकास होने के साथ-साथ संचार में भी तेजी आई। संचार के लिए नए-नए तरीके अपनाए जाने लगे। अत: जैसे-जैसे संचार प्रक्रिया के विकास होने लगा ठीक उसी तरह संचार के मॉडलों में भी अंतर आया और इसका विकास होता गया। संचार का अध्ययन मॉडल के अध्ययन के बिना अधूरा माना जाता है। कई संचारविदों ने अलग-अलग समयों पर संचार के कई प्रारूपों का प्रतिपादन किया है। संचार के कुछ मॉडल निम्न है।
ऑसगुड-श्राम का संचार प्रारूप (OSGOOD-SCHRAMM’S MODAL OF COMMUNICATION)
इस मॉडल को चाल्स ई.ऑसगुड ने प्रतिपादित किया है। आपको बता दें कि ऑसगुड एक मनोभाषा विज्ञानी थे। इस मॉडल को उन्होंने साल-1954 में प्रतिपादित किया। इस मॉडल के अनुसार संचार गत्यात्मक और परिवर्तनशील होता है, जिसमें शामिल होने वाले संचारक और प्रापक इनकोडिंग औग डिकोडिंग के साथ-साथ संदेश की व्याख्या भी करते हैं। इस मॉडल के अनुसार संचारक एक समय ऐसा आता है जब संचारक की भूमिका बदलकर प्रापक की हो जाती है तो वहीं प्रापक की भूमिका बदलकर संचारक की हो जाती है। अत: संचारक और प्रापक दोनों को व्याख्याकार की भूमिका निभानी पड़ती है।
इस मॉडल को हम सर्कुलर प्रारुप भी कहते है।
लॉसवेल फार्मूला (LASSWELL’S FORMULA)
यह मॉडल हेराल्ड डी. लॉसवेल ने प्रतिपादित किया। लॉसवेल अमेरिका के प्रसिद्ध राजनीतिशास्त्री हैं, इन्होंने संचार का ऐसा फार्मूला प्रतिपादित किया जो प्रश्न के रूप में था। उन्होंने बताया कि संचार कि प्रक्रिया को समझने के लिए सबसे बेहतर तरीका ये है कि निम्न पांच प्रश्नों के उत्तर का तलाश किया जाए। ये प्रश्न निम्न है-
कौन (who)
क्या कहा (says what)
किस माध्यम से (in which channel),
किससे (To whom) और
किस प्रभाव से (with what effect)।
इसे निम्न तस्वीर के माध्यम से समझा जा सकता है।
लॉसवेल फार्मूले की सीमाएं या कमियां:
- लॉसवेल का यह मॉडल एक रेखीय संचार प्रक्रिया पर को दर्शाता है, जो वन वे कम्युनिकेशन करता है।
- इस मॉडल में फीडबैक का उल्लेख नहीं किया गया है।
- संचार की परिस्थिति का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है।
- इस मॉडल में संचार के दौरान जो व्यवधान या रूकावट होती है उसे नजर अंदाज किया गया है।
- संचार का SMCR प्रारूप (SMCR MODAL OF COMMUNICATION)
संचार के इस मॉडल को डेविड के. बरलो ने साल 1960 में प्रतिपादित किया।
जो कि निम्न है-
इस मॉडल में S-M-C-R का अर्थ है :-
S : Source (प्रेषक)
M : Message (संदेश)
C : Channel (माध्यम)
R : Receiver (प्रापक)
प्रेषक (Source) : जो किसी बात, भावना या विचार को किसी माध्यम से दूसरे तक पहुंचाता है उसे प्रेषक कहते हैं। संचार में प्रेषक का अहम योगदान है। प्रेषक बोलकर, लीखकर, संकेत देकर संचार कर सकता है।
संदेश (Message) : प्रेषक जो विचार या भावना दूसरे तक पहुंचाता है उसे संदेश कहते है। संदेश किसी भी रुप में शाब्दिक या अशाब्दिक संकेतिक इत्यादि रुप में हो सकती है। संदेष भाषाई दृष्टि से हिन्दी, अंग्रेजी, फारसी इत्यादि तथा चित्रात्मक दृष्टि से फिल्म, फोटोग्राफ इत्यादि के रूप में हो सकती है।
माध्यम ( Channel) : माध्यम की मदद से ही संचारक संदेश को प्रापक तक पहुंचता है। संचार के दौरान प्रेषक द्वारा कई प्रकार के माध्यमों का उपयोग किया जा सकता है। प्रापक देखकर, सुनकर, स्पर्श कर, सुंघ कर तथा चखकर संदेश को ग्रहण कर सकता है।
प्रापक (Receiver ) : संदेश को ग्रहण करने में प्रापक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। यदि प्रापक की सोच सकारात्मक होती है तो संदेश अर्थपूर्ण होता है। इसके विपरीत, प्रेषक के प्रति नकारात्मक सोच होने की स्थिति में संदेश भी अस्पष्ट होता है।
– इस मॉडल की सीमाएं या कमियां
इस संचार मॉडल में संचार प्रक्रिया का उल्लेख नहीं है।
5. संचार एक तरफा संचार प्रारूप- (ONE-WAY COMMUNICATION MODAL)
इस मॉडल में यह बताया गया है कि अपने नाम के अनुसार ही यह संचार एक तरफा होता है इसमें संचारक अपनी बात, भावना, विचार प्रापक तक तो पहुंचाता है लेकिन प्रापक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है। अगर प्रापक कोई प्रतिक्रिया देता भी है तो वह संचारक तक नहीं पहुंचता है।
उदाहरण- टीवी पर जब भी आप समाचार सुनते हैं तो उस वक्त आप सिर्फ समाचार को सून ही सकते हैं। आप उस समय चाहकर भी अपनी प्रतिक्रिया टीवी एंकर या समाचार प्रस्तोता तक नहीं पहुंचा सकते।
इस प्रक्रिया की परिकल्पना सबसे पहले हिटलर और रूजवेल्ट जैसे तानाशाह शासकों ने की, लेकिन इसका प्रतिपादन 20 वीं शताब्दी के तीसरे दशक के दौरान अमेरिकी मनोवैज्ञानिकों ने किया।
सीमाएं और कमिया- इस मॉडल की सबसे बड़ी त्रुटी ये है कि इसमें सूचना के प्रवाह को केवल संचार माध्यमों की मदद से दिखाया गया है, लेकिन समाज में सूचना का प्रवाह संचार माध्यमों के बिना भी प्रत्यक्ष रूप से होता है।
6. दो तरफा संचार प्रारूप (TWO- WAY COMMUNICATION MODAL)
संचार के इस मॉडल में संचारक और प्रापक दोनों को एक-दूसरे की भूमिका निभानी पड़ती है। इस मॉडल के अनुसार संचारक और प्रापक दोनों ही व्याख्याकार की भूमिका में होते हैं। इस मॉडल में जब संचारक अपनी बातों को प्रापक तक पहुंचाता है तब प्रापक भी अपनी प्रतिक्रिया यानी फीडबैक देता है। इसमें प्रत्यक्ष रुप से बात होती है। इस प्रकार के संचार के लिए टेलीफोन, मोबाइल, ई-मेल, एसएमएस, ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, चैटिंग, जैसे माध्यमों की आवश्यकता पड़ती है।
इस प्रारुप को इस तस्वीर से समझा जा सकता है।
