CM-Awas-Yojnaa-Basti: दिव्यांग तीन भाईयों को मिला सीएम आवास का स्वीकृति पत्र
Basti News | Harraiya times
बस्ती। डीएम प्रियंका निरंजन ने कुदरहा ब्लॉक के भक्तूपुर गांव में आंखों से दिव्यांग तीन भाईयों बाल केसर, विजय कुमार व किशन लाल को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र बुधवार को गांव में जाकर प्रदान किया। उन्होंने तीनों भाइयों को बधाई देते हुए एक साथ मकान निर्माण का कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दिव्यांग व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ सीएम आवास देने का प्रावधान किया गया है।
गौरतलब है कि दो माह पूर्व यह तीनों भाई डीएम से जनता दर्शन में मिले थे और अपनी-अपनी आवास संबंधी व्यथा व अन्य समस्याओं से अवगत कराया था। डीएम ने उसी वक्त सीडीओ व पीडी को बुलाकर विचार-विमर्श करके तीनों दिव्यांग भाईयों को आवास दिलाने के लिए निर्देश दिया था। दोनो अधिकारियों ने बीडीओ कुदरहा से पात्रता की जांच करायी और मुख्यमंत्री आवास देने के लिए अपनी संस्तुति दी।
पीडी कमलेश सोनी ने बताया कि तीनों लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि भेज दी गई है। शीघ्र ही आवास का निर्माण शुरू कराया जाएगा। स्वीकृति पत्र वितरण के दौरान सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीसी संजय शर्मा, एक्सईएन आरईडी अरविंद कुमार मौजूद रहे।
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News