हर्रैया टाइम्स
Basti news | छावनी व पैकोलिया पुलिस ने संदिग्ध लोगों की चेकिंग के दौरान अवैध कट्टे व कारतूस के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार पैकोलिया थाने के एसआई सिद्धनाथ यादव, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार भट्ट व कांस्टेबल अभिषेक सिंह की टीम ने बभनान-हर्रैया मार्ग पर अगया बुजुर्ग के पास से आरोपी नयन ज्योति सरकार निवासी अंबेडकरनगर बभनान बाजार थाना गौर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12 बोर का कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है।
छावनी पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान हनुमानगंज चौराहे से आगे नहर पुलिया के पास से 315 बोर के कट्टे व कारतूस के साथ आरोपी बब्लू निवासी नगरा बदली थाना छावनी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी विक्रमजोत एसआई पवन कुमार मौर्य, कांस्टेबल अनिल यादव व पंकज प्रजापति शामिल रहे। दोनों थानों की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।