Chhawani Bazar Basti : बेगारी न करने पर युवक की पिटाई, चौकी पर हंगामा

Chhawani Bazar Basti : बेगारी न करने पर युवक की पिटाई, चौकी पर हंगामा

HarraiyaTimes

Harraiya |

विक्रमजोत: छावनी थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव में बेगारी करने से मना करने पर एक युवक की दबंगों ने पिटाई कर दी। इसे लेकर पीड़ित व उसके परिवारीजनों ने विक्रमजोत चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस का कहना है कि आरोपितों का शांति भंग में चालान किया गया है।


आरोप है कि थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी रामकुमार निषाद को गांव के ही चंद्रभान सिंह और पंकज सिंह ने इसलिए पीट दिया कि उसने बेगारी का काम करने से मना कर दिया। पीड़ित रामकुमार ने चौकी पर पहुंच कर शिकायत की। आरोप है कि विक्रमजोत चौकी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल करने लगी। तब पीड़ित व उसके परिवारीजनों ने हंगामा किया।

इसके बाद चौकी प्रभारी पवन कुमार मौर्य ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में कार्रवाई कर दी। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटना उनके साथ दो बार हो चुकी है, लेकिन मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ। चौकी प्रभारी पवन कुमार मौर्या ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया। जिनकी बाद में जमानत हो गई।