Harraiya Times News Service ;
छावनी थाना क्षेत्र के मलौली गोसाईं गांव के केवटहिया पुरवा में 22 अक्टूबर को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसी 16 वर्षीय रेशमा निषाद पुत्री सूरज निषाद की उपचार के दौरान मौत हो गई।
उसने लखनऊ स्थित मेडिकल कालेज में शनिवार की सुबह अंतिम सांस ली।
परिजन पोस्टमार्टम के उपरांत शव को लेकर गांव पहुंचे।
दुर्घटना के 14 दिन बाद रेशमा के मौत की सूचना पर ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल गया।


22 अक्टूबर को सुबह पड़ोसी के छत पर धान सुखाने के लिए गई रेशमा की, छत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, तार उस पर टूट कर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।
आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े और तत्काल विद्युत विभाग को सूचित कर लाइन कटवाया, मगर तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गई थी।
उसे छत से नीचे उतार कर सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया गया जहां से चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया था।
#bastipolice थाना छावनी अन्तर्गत ग्राम केवटहिया पुरवा मलौली गोसाई में करंट लगने से हुई एक महिला की मृत्यु के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी हर्रैया श्री शेषमणि उपाध्याय द्वारा दी गई बाईट- pic.twitter.com/XSEgMh6l3b
— BASTI POLICE (@bastipolice) November 7, 2021
Advertisement