A young man who went to a relative dies in an accident, his partner injured
रिश्तेदारी में गए युवक की हादसे में मौत, साथी घायल
छावनी | हर्रैया टाईम्स न्यूज़ सर्विस
छावनी थाना क्षेत्र के नेतवरपट्टी गांव निवासी ..
छावनी थाना क्षेत्र के नेतवरपट्टी गांव निवासी युवक की गोंडा के वजीरगंज में हुए हादसे में मौत हो गई। गांव निवासी उसके साथी की हालत नाजुक है।
नेतवरपट्टी निवासी 22 वर्षीय विवेक सिंह पुत्र विरेंद्र सिंह और 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह रिश्तेदारी में गोंडा गए थे। शनिवार शाम गोंडा के वजीरगंज बाजार के निकट दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर ही विवेक की मौत हो गई, दूसरे का लखनऊ मेडिकल कॉलेज मे इलाज चल रहा है।
दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही नेतवरपट्टी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जवान बेटे की मौत की जानकारी होते ही पिता विरेंद्र सिंह और मां गश खा कर गिर पड़े। वहीं गांव के लोग घटना से स्तब्ध हैं। परिवार वालों का कहना है कि विवेक सिंह बीए परीक्षा उत्तीर्ण कर सेना में भर्ती होना चाहते थे। जिसकी तैयारी कर रहे थे। पिता को पूरी उम्मीद थी कि बेटा जरूर सेना में भर्ती हो जाएगा। दो भाइयों में विवेक बड़े थे।
इसे भी पढ़ें :