CBSE-board-Computer-exam: कंप्यूटर परीक्षा में 5264 परीक्षार्थी शामिल

Basti News | CBSE News| Computer Paper

बस्ती। जिले में सीबीएसई इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा सोमवार को आठ केंद्रों पर हुई। परीक्षा सुबह दस बजे से डेढ़ बजे तक चली। हाईस्कूल में कम्प्यूटर विषय में 3328 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थी। जिसके सापेक्ष 3284 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 44 गैरहाजिर रहे।

इंटर शारीरिक शिक्षा में कुल पंजीकृत 2029 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिसे 1980 ने परीक्षा दी, जबकि 49 अनुपस्थित रहे। कोआर्डिनेटर अमित भट्ट ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई की तरफ से ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जिले में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के तहत सोमवार को इंटर शारीरिक शिक्षा विषय का सात सेंटरों पर पेपर हुआ।

परीक्षा केन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामबाग में इंटर के 125, सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में 346 ,सेंट्रल अकादमी सिविल लाइन में 323 , श्रीराम पब्लिक स्कूल पुराना डाकखाना में 568, दी सिटी मांटेसरी स्कूल मालवीय रोड में 218 , आरसीसी पब्लिक स्कूल गनेशपुर में 278 और केन्द्रीय विद्यालय में 122 ने परीक्षा दिया, जबकि 49 अनुपस्थित रहे। वहीं हाईस्कूल कंप्यूटर की आठ केन्द्रों पर 3284 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 44 गैरहाजिर रहे।

Keywords : दैनिक जागरण बस्ती समाचार, अमर उजाला बस्ती न्यूज़ टुडे, ज़ी न्यूज़ बस्ती न्यूज़, हर्रैया बस्ती न्यूज़ today, बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे, बस्ती न्यूज़ वीडियो, हिंदुस्तान बस्ती न्यूज़, बस्ती वीडियो,

CBSE-board-Computer-exam: 5264 candidates appeared in computer exam

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News