cbse board admission: जिले में एक अप्रैल से शुरू होगा सीबीएसई का नया सत्र
Basti news
बस्ती। सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में नया सत्र 2023-24 एक अप्रैल से शुरू होगा। समय से पहले सत्र न शुरू करने हो इसके लिए बोर्ड स्तर से डायरेक्शन भी जारी कर दिया गया है। जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कुल 38 स्कूल स्थित हैं। वर्तमान में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं चल रही हैं, जबकि अधिकांश स्कूलों ने गृह परीक्षाएं भी सम्पन्न करा ली हैं। सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन बस्ती के अध्यक्ष जेपी तिवारी ने बताया कि सीबीएसई की गाइडलाइंस का सभी स्कूल पालन करेंगे। इस लेकर संगठन भी जानकारी साझा कर रहा है।
जिले में हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थियों की अभी बोर्ड परीक्षा चल रही है। हाईस्कूल में कुल 4050 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडियट में कुल 3340 विद्यार्थी हैं। हाईस्कूल की परीक्षा जिले में 21 मार्च को समाप्त हो जाएगी, जबकि इंटर की परीक्षा 31 मार्च को खत्म हो रही है।
जिले के कई स्कूलों में परीक्षाएं सम्पन्न कराने के साथ नए सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बीच पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों से भी छात्रों को जुड़ने का मौका मिल रहा है।
शिक्षक दुर्गेश श्रीवास्तव बताते हैं कि न्यू एजुकेशनल पॉलिसी का लाभ स्कूली बच्चों को मिलेगा। बच्चों को नया सत्र शुरू होने से पहले थोड़ा स्पेश मिलता है। इसका उपयोग कौशल सीखने, नैतिक शिक्षा, स्वास्थ्य, शारीरिक शिक्षा, सामुदायिक सेवा जैसी गतिविधियां के लिए कर सकते हैं। हाईस्कूल के छात्र प्रज्जवल मिश्रा के पिता प्रवीन मिश्रा कहते हैं कि शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होने की व्यवस्था पहले से है। पढ़ाई के साथ बच्चों को मिलने वाले समय का बेहतर उपयोग हो सके, यह सुनिश्चित करना शिक्षक व अभिभावक दोनों की जिम्मेदारी है।
cbse board admission: new session of cbse will start in the district from april 1
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News