बस्ती। जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध टैक्सी स्टैंड का संचालन करने वाले 04 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में परिवह विभाग के बस स्टैंड के समीप अवैध तरीके से जबरन सवारियों से वसूली करने वाले अंगद गोस्वामी निवासी डायरीडीहा भदेश्वर नाथ ,संतोष कुमार निवासी ग्राम पाकड़डार ,विशाल पाल निवासी ग्राम भुवर,मंटू निवासी ग्राम सबदेईया के विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Advertisement
इन लोगों द्वारा अवैध ढंग से टैक्सी चालकों से वसूली की जाती थी। पूरे जिले में अवैध टैक्सी स्टैंड के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ही यह कार्रवाई हुयी है।
Advertisement