BTEUP Result 2021: उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड की ओर से दूसरे और चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जारी रिजल्ट (BTEUP Result 2021) के अनुसार, छात्र-छात्राओं का कुल पास प्रतिशत 91.98 रहा है. परीक्षा में 18395 परीक्षार्थी बैक पेपर के साथ पास हुए और 9334 परीक्षार्थी फेल हो गए है.
उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड की ओर से यह परीक्षाएं ऑनलाइन ली गई थीं. परीक्षाफल urise.up.gov.in और परिषद की वेबसाइट bteup.ac.in पर उपलब्ध है. यह परीक्षाएं पांच से 18 सितम्बर तक ली गई थीं. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (BTEUP Result 2021) देख सकते हैं.
Uttar Pradesh Diploma/Polytechnic Even Semester Exam 2021 Details
Organization Name | Board of Technical Education Uttar Pradesh, Lucknow |
Known As | BTEUP |
Exam Name | UPBTE/BTEUP |
Name of Courses | Diploma/Polytechnic & Pharmacy Courses |
Type of Exam | Semester Wise |
Semester | Final Semester |
Academic Year | 2020-21 |
Exam Date | August 2021 |
Article Category | Result |
BTEUP Result Release Date | September 2021 (Today)Link Given Below |
Official websites | www.bteup.ac.in result.bteupexam.in |
Bteup बोर्ड सचिव ने दी जानकारी
परिषद के अध्यक्ष विद्यासागर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई परीक्षाफल समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के बाद घोषित किया गया. परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 116460 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 107221 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. प्राक्टरों द्वारा 1165 परीक्षार्थियों को 25 से अधिक चैट के माध्यम से लिखित चेतावनी जारी की गई और उनका परीक्षाफल रोका गया है. साथ ही सुपर प्रॉक्टरों/प्रॉक्टर द्वारा परीक्षा में 1683 परीक्षार्थियों की परीक्षा निरस्त की गई.
इसे भी पढ़े: Junior Engineer (JE) In Hariyana : बस्ती, किसान की बेटी ; हरियाणा में जूनियर इंजीनियर
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का रिजल्ट जारी
बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे उम्मीदवार जो बीटीईयूपी अगस्त परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और स्कोरकार्ड की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट से UP BTE Result चेक कर सकते हैं. इसे बोर्ड द्वारा परिणाम वेबसाइट result.bteupexam.in पर अपलोड कर दिया गया है.
अंतिम सेमेस्टर / अंतिम वर्ष की परीक्षा में कुल 113974 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 111160 छात्र / छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए. फरहीन याकूब ने फैशन डिजाइनिंग एण्ड गारमेन्ट टेक्नोलॉजी में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला और रिचा निरंकारी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 90.36 अंक प्राप्त दूसरा और अंजू यादव ने मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सेक्रिटेरियल प्रैक्टिस में 89.12 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है
यूपी बीटीई ने फार्मेसी और टूल एंड मोल्ड मेकिंग के लिए अगस्त 2021 फाइनल सेमेस्टर के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. बीटीई यूपी परीक्षा उत्तर प्रदेश के कॉलेजों में पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की सभी शाखाओं के लिए आयोजित की जाती है.
Latest Released Result
VIEW RESULT OF MAIN AUGUST 2021
VIEW RESULT OF DIPLOMA IN TOOL AND MOULD-MAKING AUGUST 2021
VIEW RESULT OF PHARMACY AUGUST 2021
इसे भी पढ़े: आईएएस विजय किरन आनंद जीवन परिचय, विकी , शिक्षा, महानिदेशक , डीएम गोरखपुर, बायोग्राफी, मोबाइल नंबर