BRC Dubauliya : बीआरसी दुबौलिया में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर गरजे शिक्षक

दुबौलिया , हर्रैया टाईम्स : मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को ङाक से भेजा मांग पत्र बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बीआरसी दुबौलिया में 21सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में धरने में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइया, विशेष शिक्षक,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक सहित कर्मचारियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य सचिव को सम्बोधित ज्ञापन डाक के माध्यम से भेजा।

ब्लॉक संसाधन केन्द्र दुबौलिया

ब्लॉक संसाधन केन्द्र दुबौलिया के प्रांगण में शिक्षक संघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संविदा कर्मियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर जोरदार प्रदर्शन कर माँग पत्र को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजा। धरने में शिव प्रकाश सिंह जिला उपाध्यक्ष, शिव पूजन आर्य वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, रंजन कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष,दिनेश सिंह मंत्री, विनोद यादव कोषाध्यक्ष, राजेश चौधरी, करूणाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज प्रदेश सचिव अनुदेशक संघ, शिव कुमार चौधरी शिक्षामित्र संघ ब्लॉक अध्यक्ष सहित लोगों ने सम्बोधित कर अपनी मांगों को जोरदार से रखा।

Advertisement

धरने में राम पाल सिंह,अनिल सिंह, घनश्याम पाण्डेय, सुधाकर पाण्डेय, चन्द्र भूषण रावत, रजनीश चौधरी, रमेश वर्मा, रमेश चौधरी, शारदा मिश्र, विन्दू सिंह रेशमा खातून, सुशील त्रिपाठी, महेन्द्र पाल सिंह, राजेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, प्रदीप पाण्डेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ की प्रमुख मांगे जिले के बीआरसी केन्द्रों पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ

उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ की प्रमुख मांगे जिले के बीआरसी केन्द्रों पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 21 सूत्रीय मांग में पुरानी पेंशन बहाल, कैश लेस चिकित्सा, एसीपी उपाजिर्त अवकाश द्वितीय शनिवार, प्रत्येक कक्षा के लिए शिक्षक,प्रधानाध्यापक,लिपिक,चौकीदार,अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण,संविलयन निरस्त कर शिक्षक को पदोन्नति,ऑन लाइन शिक्षको का शोषण, 17140-18150 की विसंगति दूर कर प्रोन्नत वेतनमान,सेवा निवृत्त शिक्षकों / पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण, शिक्षामित्र, अनुदेशक,विशेष शिक्षक एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को स्थायीकरण,रसोइया का मानदेय 10 हजार मानदेय, ऑगनवाड़ी सहायिका को 10 व ऑगनबाड़ी कार्यकत्री को 15 हजार मानदेय, परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता, नगर प्रतिकर भत्ता बहाल,सामूहिक बीमा की धनराशि 10 लाख,वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश वापस, तथा

उत्तर प्रदेश सेवा अधिकरण विधेयक 2021

उत्तर प्रदेश सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस लेने, मृतक शिक्षकों के परिवारों को ग्रेच्युटी का भुगतान,मृतक शिक्षकों के आश्नितों को टीईटी से मुक्ति, मृतक शिक्षकों के आ|श्नितों को लिपिक के अधिसंख्य पदों पर नियुक्ति,कोविड -19 महामारी एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान मृतक शिक्षक, शिक्षामित्र,एवं अनुदेशको को 1 करोड़ का मुआवजा,मृतक शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं विशेष शिक्षक के आश्रित को नौकरी सहित मांगों को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया।

Advertisement

इसे भी : Junior Engineer (JE) in Hariyana : बस्ती, किसान की बेटी ; हरियाणा में जूनियर इंजीनियर

Advertisement