BJP MLA Surendra Singh on OP Rajbhar : बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने ओपी राजभर को बताया भैंसा

Ballia : BJP MLA सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल- ओपी राजभर को बताया भैंसा, कहा उनके संस्कार ही खराब है।

बलिया जिले की बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की तुलना भैंस से की है. तो वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उन्होंने औरंगजेब परंपरा का पोषक बताया है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव ने अपने पिता को हटाकर जबरन सत्ता पर कब्जा किया है.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि, ” हमने प्रयास किया था कि साथ में रहकर उनके स्वभाव में सुधार होगा, लेकिन यहां से निकलते ही वे फिर भैंसें की तरह गंदगी के बीच पहुंच गए हैं. भैंसें को इंसान बनाना प्रकृति के बस की बात नहीं है.” उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश का स्वभाव भैंसें जैसा है.

Source : Bharat samachar

इसे भी देखें : Life Insurance : जीवन बीमा पॉलिसी कितने तरह की होती हैं,…

वहीं विधायक सुरेंद्र सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को औरंगजेबी परंपरा का पोषक बताया. उन्होंने कहा कि,” जिस अखिलेश ने अपने पिता को हटाकर जबरन सत्ता पर कब्जा कर लिया था वो खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर बता रहा है.” उन्होंने कहा कि, “इस देश के नेता मोदी और योगी हैं, और रहेंगे. उनके नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास कर रहा है. बेटी, खेती से लेकर सभी सुरक्षित हैं.” इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखकर काम कर रही है.”

बता दें कि इससे पहले विधायक सुरेंद्र सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने उन पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया है. उन्होंने कहा था कि, “दलित हितों की बात करने वाली मायावती वैभव की दुनिया में नाचती हैं. उनका दलितों से कोई लेना-देना नहीं है.” उनके इस बयान के बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि बसपा विधायक पर कार्रवाई नहीं की गयी तो बसपा आंदोलन करेगी.