Bijnor News: Uproar at the police station for the recovery of the girl
Bijnor News | Harraiya times
धामपुर। क्षेत्र के एक गांव की युवती को उसी के गांव का दूसरी बिरादरी का युवक बृहस्पतिवार को भगा ले गया। शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के नेता जिला पंचायत सदस्य विवेक जैन के नेतृत्व में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। ग्रामीणों ने थाने में जाकर काफी देर तक हंगामा किया। युवती को बरामद कर आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।
बताया गया कि क्षेत्र के एक गांव की युवती को उसी के गांव का दूसरी बिरादरी का युवक बृहस्पतिवार को भगा कर ले गया। जैसे ही घटना का समाज के लोगों को पता लगा तो उनमें आक्रोश फैल गया। जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन के नेतृत्व में ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र होकर थाने पहुंचे। पुलिस पर युवती को बरामद करने और आरोपी युवक पर अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत रिपोर्ट कायम कर कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि पुलिस कार्रवाई में यदि लापरवाही नजर आई तो आंदोलन होगा। उधर, कोतवाल का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, युवती को बरामद करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। कोतवाल के आश्वासन के बाद ग्रामीण लौट गए। कोतवाल ने बताया कि युवती को बरामद करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
Note : This story is auto-generated from a syndicated feed. Harraiya Times holds no responsibility for its content.