Bijnor News: हाईवे किनारे अधेड़ व्यक्ति का शव मिला

Bijnor News: Dead body of middle aged man found on highway side

Bijnor News | Harraiya Times

Advertisement

मंडावली। हाईवे किनारे शीशम के पेड़ के नीचे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया।

मंडावली निवासी सोनू (40 वर्ष) पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड में हाइवे किनारे एक शीशम के पेड़ के नीचे रह रहा था। शुक्रवार को सोनू की मौत हो गई। सूचना पर एसआई शेरसिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। घटनास्थल के पास आरा मशीन के स्वामी सुशील कुमार ने बताया कि सोनू के परिवार में कोई नहीं था और वह कुछ समय से शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार था। पुलिस ने सोनू की मौत की सूचना उसकी बहन गांव पीतमगढ़ निवासी सविता और उसके पति मांगेराम को दी। मंडावली पुलिस ने सोनू के शव को उसकी बहन के सुपुर्द कर दिया। 

Advertisement

Note : This story is auto-generated from a syndicated feed. Harraiya Times holds no responsibility for its content.

Advertisement