हाईप्रोफाइल भंवरी देवी मर्डर केस: मास्टरमाइंड इंद्रा विश्नोई, मलखान सिंह विश्नोई, मंत्री महिपाल सिंह मदेरणा, ‘भंवरी देवी सेक्स सीडी और हत्याकांड’
राजस्थान के हाईप्रोफाइल भंवरी देवी मर्डर केस
जोधपुर. राजस्थान के हाईप्रोफाइल भंवरी देवी मर्डर केस की मास्टरमाइंड इंद्रा विश्नोई को मध्य प्रदेश के देवास से अरेस्ट कर लिया गया। वह पिछले साढ़े पांच साल से नर्मदा के किनारे फरारी काट रही थी। आखिर ऐसा क्या किया था इंद्रा विश्नोई ने जो लगभग साढ़े 5 साल से सीबीआई से भागती फिर रही है। क्या किया था इंद्रा ने, जो आज उस पर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया। मामला राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का है। राजनीति में बड़ा पद पाने की लालसा की नतीजा ही था बहुचर्चित केस ‘भंवरी देवी सेक्स सीडी और हत्याकांड’।
कांग्रेस विधायक मलखान सिंह विश्नोई, उन्हीं की पार्टी मंत्री महिपाल सिंह मदेरणा
– दरअसल, राजस्थान के लूणी से कांग्रेस विधायक मलखान सिंह विश्नोई, उन्हीं की पार्टी मंत्री महिपाल सिंह मदेरणा के मित्र थे। इस मित्रता के बीच एक कुर्सी का फासला था। मलखान सिंह जहां एक विधायक थे वहीं महिपाल मदेरणा राजस्थान सरकार में मंत्री थे। मलखान सिंह और उनकी बहन इन्द्रा की ख्वाहिश थी कि मलखान मंत्री बनें, लेकिन कैसे?
– इसके लिए उन्होंने तय किया कि मदेरणा को किसी तरह कुर्सी से हटाना है और यदि ऐसा होता है तो मलखान के मंत्री बनने का मौका बन जाएगा। विधायक मलखान को मंत्री बनाने की ख्वाहिश में फिर रची गई एक साजिश, जिसकी सूत्रधार बनी खुद मलखान की सगी बहन इन्द्रा।
– इन्द्रा अपने भाई को मंत्री की कुर्सी पर बैठा देखने के लिए इतनी आतुर थी कि वह दरिंदगी का खेल खेलने से भी बाज न आई। इन्द्रा के शातिर दिमाग में आया कि, क्यों न मदेरणा की सेक्स सीडी बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाए और मंत्री पद से हटने को मजबूर कर दिया जाए।
– इन्द्रा ने इस सेक्स सीडी के लिए सबसे पहले अपनी सगी ननद से बात की, लेकिन वह राजी न हुई। तब इन्द्रा ने भंवरी को इस काम के लिए तैयार किया, चूंकि भंवरी के मदेरणा और मलखान से नाजायज संबंध थे और फिर कहीं न कहीं भंवरी को भी इसमें भविष्य का फायदा नज़र आ रहा था, इसलिए भंवरी ने यह बात आसानी से मान ली और फिर सोची समझी इस साजिश के तहत मदेरणा और भंवरी की सेक्स सीडी तैयार हो गई।
कौन थी भंवरी देवी
– नट जाति की भंवरी देवी जोधपुर जिले के बोरूंदा की रहने वाली थी। उसकी शादी हो चुकी थी। नर्स की नौकरी के साथ ही वह राजस्थानी लोक गीतों के कई एल्बम भी बनवा चुकी थी।
– राजस्थानी फिल्मों की हीरोइन बनने के लिए भटक रही भंवरी देवी अस्पताल से गायब रहने लगी। इसकी शिकायत होने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया।
– नौकरी पर फिर से बहाल होने के लिए वह कांग्रेस के कद्दावर नेता रामसिंह विश्नोई के पुत्र मलखान से मिली। दोनों की दोस्ती परवान चढ़ने लगी।
– इन दोनों के रिश्तों से भंवरी ने एक बेटी को भी जन्म दिया। इस दौरान उसके मन में राजनीति में जाने का ख्वाब जाग उठा। उसने मलखान के अलावा दिग्गज कांग्रेस नेता परसराम मदेरणा के पुत्र महिपाल मदेरणा से भी दोस्ती कर ली।
शुरू कर दी ब्लैकमेलिंग
– नेताओं से नजदीकी के कारण भंवरी ने विधायक बनने के लिए टिकट की मांग करना शुरू कर दिया। उसकी इस मांग को महिपाल और मलखान ने ठुकरा दिया।
– सत्ता का सुख भोगने वाली भंवरी की भंवरी की ख्वाहिशें बेलगाम हो गईं थीं। ऐसे में भंवरी ने इन दोनों नेताओं के साथ अपनी सेक्स सीडी बनवा ली।
– इस सीडी के दम पर भंवरी जब मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान को धमकाने लगी। इस पर दोनों ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया।
– इन दोनों से लंबे अरसे तक नहीं मिलने से आहत भंवरी जयपुर पहुंच गई और कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की। साथ ही भंवरी के पास सीडी होने की चर्चा मीडिया तक भी पहुंच गई।
– अचानक मंत्री महिपाल, विधायक मलखान सिंह और भंवरी देवी के बीच तमाम गिले-शिकवे दूर हो गए। तीनों में अब समझौता हो चुका था। इसके बाद फिर से तीनों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई थी।
– कहते हैं कि मजबूर होकर मदेरणा ने भंवरी देवी को सीडी के बदले 60 लाख रुपए देने का वादा कर लिया था। इसकी पहली किस्त के रूप में वे 10 लाख रुपए का भुगतान भी कर चुके थे।
– कहा जाता है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे मलखान की बहन इंद्रा विश्नोई की साजिश थी।
इंद्रा ही केस की मास्टर माइंड थी
– कोर्ट में चल रही कहानी तो यही कहती है कि इंद्रा ही केस की मास्टर माइंड थी।
– भाई मलखान से उसके रिश्ते को सबसे पहले कबूल करने वाली वही थी, इसलिए उसने भंवरी को भाभी कहना शुरू कर दिया था।
– इंद्रा जानती थी कि भंवरी के संबंध मंत्री महिपाल मदेरणा से भी हैं। उसने भंवरी को मदेरणा की सीडी बनाने के लिए तैयार किया और 10 लाख रुपए की उगाही भी करवाई। धीरे-धीरे भंवरी गुर्राने लगी और मलखान के खिलाफ विश्नोई समाज के मेले में जाकर न्याय मांगने की बात कहने लगी, क्योंकि मलखान से संबंध बनाने पर उसने एक बेटी को जन्म दिया था।
– इसके बाद इंद्रा ने उसे ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया।
एक तीर से दो शिकार
– इंद्रा ने रिश्तेदार सोहनलाल को उसका धर्मभाई बनवाया और नेताओं की सीडी हथियाकर खुद वसूली की योजनाएं बनाने लगी। वह भंवरी का अपहरण कर एक तीर से दो शिकार करना चाहती थी।
– सीडी हथियाकर ब्लैकमेलिंग और मदेरणा को मंत्री पद से हटवाकर भाई मलखान को मंत्री बनाने की साजिश के तहत उसे अगवाकर विशनाराम की गैंग को सौंप दिया।

महिपाल और मलखान शामिल
– इंद्रा ने भंवरी के अपहरण की साजिश रच उससे सीडी छीनने की योजना तैयार की। इस योजना में महिपाल और मलखान भी शामिल हो गए।
– भंवरी ने अगस्त 2011 में अपनी कार बेची थी. उसी का बकाया चार लाख रुपए देने के लिए एक सितंबर को सोहनलाल नामक व्यक्ति ने भंवरी को फोन कर अपने घर बुलाया।
– सोहनलाल ने भंवरी का अपहरण कर उसे विशनाराम गैंग को सौंप दिया। विशनाराम की योजना भंवरी को टॉर्चर कर सीडी लेने की थी, लेकिन रास्ते में भंवरी ने विरोध करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया।
– ऐसे में उसे चुप कराने के प्रयास में विशनाराम ने भंवरी का गला दबा दिया, जोर से गला दबते ही उसका दम टूट गया।
– इसके बाद विशनाराम ने भंवरी के शव को जला कर उसकी राख को राजीव गांधी लिफ्ट नहर में बहा दिया।
– भंवरी उसी दिन पैसे लेने के लिए अपने घर से निकली और फिर कभी घर नहीं लौटी। कई दिनों तक भंवरी का कोई सुराग नहीं मिला।
– उसके पति अमरचंद ने अपनी बीवी की गुमशुदगी के लिए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महिपाल को जिम्मेदार ठहरा कर सत्ता के गलियारों में हड़कंप मचा दिया।
– इस मामले को लेकर मचे भूचाल के बाद राज्य सरकार ने मामला सीबीआई को सौंप दिया। मंत्री महिपाल व विधायक मलखान सहित सोलह लोग साढ़े 5 साल से जेल में बंद हैं।
- High profile Bhanwari Devi murder case: Mastermind Indra Vishnoi, Malkhan Singh Vishnoi, minister Mahipal Singh Maderna, ‘Bhanwari Devi sex CD and murder case’
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News