भानपुर बस्ती न्यूज़ : भोर में ही लाइन लगाने पर भी नहीं मिल रही खाद

Rate this post

भानपुर बस्ती न्यूज़ : भोर में ही लाइन लगाने पर भी नहीं मिल रही खाद

साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की अनुउपलब्धता के चलते किसान परेशान हैं। किसान समितियों पर भटक रहे हैं। वहीं समिति के सचिव किसानों को जिले पर रैक लगने व आश्वासन देकर लौटा रहे हैं। सोमवार को रामनगर ब्लॉक के साधन सहकारी समिति दरियापुर, जंगल, क्षेत्रीय साधन सहकारी समित लिमिटेड मुहम्मदनगर सहित अन्य समितियों पर यूरिया खाद नहीं रहने के चलते किसान भानपुर बाजार स्थित इफको खाद की एजेंसी पर काफी देर तक लाइन लगाए रहे। कई ने बताया कि वह भोर से ही लाइन लगाए हैं। उपसम्भागीय कृषि प्रसार कार्यालय भानपुर के प्राविधिक सहायक करुणा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि साधन सहकारी समिति दरियापुर जंगल में 25 दिसम्बर को 22.250 एमटी यूरिया खाद वितरित की गई है। बताया कि 26 दिसम्बर को सल्टौआ ब्लॉक के साधन सहकारी समित बसडीला, पचानू, पिपराजप्ती में 22-22 एमटी खाद भेजी गई है। बताया कि जिले पर यूरिया खाद रैक लगा हुआ है। जल्द ही अन्य समितियों पर यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।