#bastipolice पुलिस से की मारपीट , FIR दर्ज

#bastipolice पुलिस से की मारपीट , FIR दर्ज

कप्तानगंज

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार की रात कप्तानगंज थाने के दुबौला चौराहे पर पुलिस व पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गई। मामला हाथापाई और गाली-गलौज तक पहुंच गया। इस पर चौकी प्रभारी दुबौला ने कप्तानगंज थाने में चार युवकों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पुलिस पर ज्यादती व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत की। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

कप्तानगंज पुलिस ने चौकी प्रभारी रामभवन प्रजापति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना मास्क व हेलमेट पहने लोग पहुंचे। चालान करने पर आक्रोशित हो गए और धक्का-मुक्की करते हुये मारपीट व गाली-गलौज की। इस मामले में पुलिस ने दुर्गेश शुक्ला निवासी करमिया शुक्ल, श्रीकृष्ण शुक्ल, हरीश शुक्ल व दुबौला निवासी अष्टभुजा मणि त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के घरों पर छापेमारी शुरू हो गई। कुछ जनप्रतिनिधियों ने पुलिस की मनमानी के आरोप की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। एसपी के निर्देश पर रविवार को दिन में एएसपी दीपेंद्र चौधरी जांच के लिए पहुंचे।

Advertisement