Basti : मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ नवजातों का इलाज
मेडिकल कॉलेज बस्ती में नवजात शिशुओं का इलाज शुरू हो गया है। कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली के एनआईसीयू वार्ड में नवजात को पहले मरीज के रूप में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही वहां के एनआईसीयू ने पूरी तरह से काम करना शुरू कर दिया है। नवजात का जन्म बुधवार सुबह ओपेक अस्पताल में हुआ। इस नवजात को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बाल रोग विभाग की प्रमुख प्रो. अलका शुक्ला ने बताया कि कंचन उर्फ बेबी कंचन पत्नी अनिल कुमार निवासी ग्राम गौरा, थाना लालगंज बस्ती को भर्ती कराया गया है. समय से पहले बच्चे के जन्म के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
डॉ पुरुषोत्तम लाल की देखरेख में नवजात को बाबर सी पैप पर रखा गया है। बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। अगर 24 घंटे के अंदर बच्चे की हालत में सुधार नहीं होता है तो उसे वेंटिलेटर पर भी ले जाया जा सकता है।