Basti topper 2022 up board : यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम बस्ती टॉपर लिस्ट !
UP Board Basti Toppers List: बस्ती में 10वीं की परीक्षा में इन 17 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, यहां देखें लिस्ट
Basti topper 2022 up board
UP Board Basti Toppers List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज ने रविवार को 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी किए. माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम दिनांक 18 जून 2022 को डॉ. सरिता तिवारी, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) एवं सभापति, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ०प्र० द्वारा अपराह 2.00 बजे घोषित किया गया.वहीं बस्ती की बात करें तो यहां प्रावीण्य सूची में 17 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. इसमें निकुंज वर्मा (563), हरिओम वर्मा(562), आशुतोष त्रिपाठी (561), अमरेंद्र वर्मा (559), नित्या पांडेय (557), अंशुल मिश्रा (555) , विपिन कुमार मिश्रा (554), अंबिकेश पांडेय (554), अनुराग वर्मा (553), सौम्या वर्मा (553), सुजय राजन चौधरी (553), उत्कर्ष यादव (552), जूही यादव (552), पंकज प्रजापति (552), हर्षित चौधरी (550), खुशी वर्मा (550) और जनार्दन चौधरी (550) ने जगह बनाई है.

UP Board Basti Toppers List
सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 6.44 अधिक है. संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 17.43 अधिक है.हाईस्कूल के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18 है. इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 25,20,634 परीक्षार्थियों में से बालक 13,71,862 तथा 11,48,772 बालिकाय है. कुल उत्तीर्ण 22.22,745 परीक्षार्थियों में से 11,69,488 बालक तथा 10,53,257 बालिकायें उत्तीर्ण हुई हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 है.
बस्तीः यूपी बोर्ड के 10 वीं के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं। बस्ती जिले की बात करें यहां शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों के स्कूलों के परिणाम बेहतर आये हैं। 563 यानी 93.83 प्रतिशत अंकों के साथ एचएलवी इ.का. हलुआ बाजार के निकुंज वर्मा ने जिला टॉप किया। एवी इण्टर कालेज बिहरा बाजार महराजगंज के हरिओम वर्मा 562 अंकों के साथ दूसरे और आरकेवी एसआईसी थान्हा खास हरैया के आशुतोष त्रिपाठी 561 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
डीआरसी सैनिक विद्यालय भीटी मिश्र के वर्मा को 559, गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी मुरादीपुर हरैया की नित्या पाण्डेय को 557, आरडीयूपीए आईसी भटपुरवा चिलमा बाजार के अंशुल मिश्रा को 555, सावित्री विद्या बिहार बस्ती के विपिन कुमार मिश्रा को 554, गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी मुरादीपुर हरैया के अम्बिकेश पाण्डेय को 554, चौधरी चरण सिंह पदमापुर पांडवनगर बस्ती के अनुराग वर्मा को 553,
पीबीएसडी इ.का. लोहदर मुण्डेरवां बस्ती की सौम्या वर्मा को 553, एचएलवी इ.का. हलुआ के सुजय राजन चौधरी को 553, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के उत्कर्ष यादव, चन्द्रभान सिंह इ.का. इटबहरा की जुही यादव को 552, संतराम कुमारी यूनिक इ.का. धर्मपुर दुबौलिया के पंकज प्रजापति को 552, किसान इ.का. मड़ाडीहा खुर्द के हर्षित चौधरी को 550, बजाधर सिंह अंगद सिंह इ.का. की खुशी वर्मा को 550, आरएसआरएनसी इ.का. देवमी बनकटी के जनार्दन चौधरी को 550 अंक मिले।