Basti-to-Lucknow-know-time-and-fare:बस्ती से लखनऊ तक बस का किराया कितना है ?

Basti News

Basti News: हाईवे पर जाकर बस पकड़ने से मिली निजात, बस्ती से शुरु हुई AC बस सेवा, जानिए समय और किराया

Advertisement

भीषण गर्मी और जनता की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तरफ़ से बस्ती रोडवेज को वातानुकूलित बस की सौगात मिली है. पहले फेज में यह बस बस्ती से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी. जिसका शुभारम्भ भी किया जा चुका है. ट्रायल के तौर पर इस बस को गुरुवार को बस्ती रोडवेज से लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन तक चलाया गया.

आपको बता दे कि बस्ती जनपद में इससे पहले एसी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी. जिससे एसी बस से सफर करने की चाह रखने वाले यात्रियों में काफ़ी निराशा देखने को मिलती थी. बस्ती जनपद में एसी बस से सफर करने वाले यात्रियों को हाइवे पर जाकर एसी बस पकड़नी पड़ती थी और एसी बस से बाहर से आने पर भी हाइवे पर ही उतरना पड़ता था.

Advertisement

जानिए समय और किराया
बस्ती रोडवेज से चलने वाली यह एसी बस बस्ती रोडवेज से दोपहर 12 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी. अच्छी बात यह है कि जनपदवासी सप्ताह के सातों दिन में इस बस का लाभ उठा सकेंगे. लेकिन अभी यह एसी बस सिर्फ दिन में सिर्फ एक ही बार के लिए उपलब्ध है. अब बस्ती से लखनऊ तक का सफर यात्री 456 रुपये में कर सकेंगे.

किया जाएगा विस्तार
एआरएम रोडवेज बस्ती डिपो आयुष भटनागर ने बताया कि अभी बस्ती रोडवेज को केवल एक ही एसी बस मिला है. जिसमें बस्ती से लखनऊ तक की सेवा यात्रियों को मिलेगा. यात्रियों की संख्या और उनके मांग के अनुसार आगे बस में वृद्धि और इसका विस्तार अन्य महानगरों तक किया जाएगा.

Advertisement

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Keywords: दैनिक जागरण बस्ती समाचार, अमर उजाला बस्ती न्यूज़ टुडे, ज़ी न्यूज़ बस्ती न्यूज़, hindustan basti news, हर्रैया बस्ती न्यूज़ today, बस्ती न्यूज़ वीडियो,बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे,

Advertisement

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News

Advertisement