Basti Samajwadi Party News: सपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

📍 बस्ती | Harraiya times news service

पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के परिवार के छह शास्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए जाने से सपा द्वारा जिला प्रशासन और जिला अधिकारी बस्ती पर गंभीर आरोप लगाया है। आज जिला अधिकारी बस्ती के खिलाफ विकास भवन बस्ती से लेकर मंडलायुक्त बस्ती मंडल के कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया, और मंडलायक्त को ज्ञापन दिया गया। सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने आरोप लगाया कि जिला अधिकारी बस्ती सत्ता के दबाव के चलते पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है, जबकि मंत्री जी के खिलाफ कोविड-19 का का मुकदमा प्रमुख के चुनाव में दर्ज हुआ था। इसी मुकदमे को दिखाकर, सत्ता के दबाव के चलते, पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी का 6 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।

जिलाधिकारी के खिलाफ जुलूस निकालकर पैदल प्रदर्शन किया

जिसको लेकर आज हम लोग विकास भवन बस्ती से जिला अधिकारी बस्ती के खिलाफ जुलूस निकालकर पैदल प्रदर्शन करते हुए मंडलायुक्त कार्यालय बस्ती पहुंचे मंडल आयुक्त को ज्ञापन दिए, और मांग किए की पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के परिवार के शस्त्र लाइसेंस तत्काल बहाल किया जाए। जिससे वह अपनी सुरक्षा कर सकें,अगर पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के घर और परिवार के लोगों पर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन बस्ती होगा।