Basti Railway Station ( BST): बस्ती रेलवे स्टेशन के पश्चिमी यार्ड के पास मिला युवक का शव
Basti Railway Station ( BST): बस्ती रेलवे स्टेशन के पश्चिमी यार्ड के पास मिला युवक का शव
बस्ती। रेलवे स्टेशन के पश्चिमी यार्ड के प्लेटफार्म नंबर तीन पर 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जेब में मिली पर्ची के जरिए युवक की शिनाख्त सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के परसपुर गांव के 22 वर्षीय धर्मपाल पुत्र राम किशोर के रूप में हुई हैं। पांच दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को घर से किसी बात पर नाराज होकर वह बिना किसी को कुछ बताए निकल गया था। सुबह करीब छह बजे बस्ती रेलवे स्टेशन के पश्चिमी यार्ड के प्लेटफार्म नंबर तीन के आगे शव मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। जीआरपी थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता लग सकेगा।