📍Basti| Harraiya Times News Service | 17.8.2021
तकरीबन 02 वर्ष पहले लोकसभा सीट की दावेदारी कर राजनैतिक गलियारों में सनसनी फैलाने वाले राकेश चतुर्वेदी विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले फिर से चर्चा में है। चर्चाओं के मुताबिक वो इस बार सदर सीट से विधानसभा से चुनाव लड़ सकतें हैं।सदर क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थलों पर लगे उनके होर्डिंग और बैनर तो यही इशारा करते हैं।
अति मृदुभाषी राकेश चतुर्वेदी संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख होने के साथ बॉलीबाल संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं जो बस्ती के कई शिक्षण संस्थानों के प्रबंध निदेशक है।
युवाओं के बीच अति लोकप्रिय राकेश चतुर्वेदी के चुनाव लड़ने की संभावनाओं और उनकी दावेदारी को लेकर हमारी टीम ने जनता के बीच एक सर्वे किया। सर्वे में सामने निकल कर आया जनता की राय के मुताबिक फ़िलहाल बस्ती सदर सीट के लिए वो सर्वाधिक उपयुक्त नेता है जिनके चुनाव जीतने के शत प्रतिशत चांस है।