Basti police: SP inaugurated the police post South Darwaza building
Basti police : पुलिस चौकी दक्षिण दरवाजा भवन का एसपी ने किया लोकार्पण
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने फीता काटकर पुलिस चौकी दक्षिण दरवाजा के नवीन भवन का लोकार्पण किया। अभी तक चौकी जीर्ण-शीर्ण भवन में संचालित की जा रही थी। स्थानीय लोगों के जनसहयोग से चौकी भवन का निर्माण कराया गया है।
चौकी इंचार्ज के रूप में एसआई जितेंद्र कुमार सिंह की यहां तैनाती है। तैनाती के बाद उन्होंने देखा कि चौकी में बुनियादी सुविधा तक नहीं है। न तो शौचालय है और न ही कर्मियों के आराम करने लायक कमरे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों की बैठक चौकी में बुलाई और लोगों से सहयोग की अपील की। उनकी यह अपील रंग लाई और लोगों के सहयोग से नवीन भवन बनकर तैयार हुआ।
एएसपी दिपेंद्रनाथ चौधरी, सीओं आलोक कुमार, थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, राधारमण यादव, पवन यादव, आरबी वर्मा, बब्लू सोनी, गौरव, भारत, मनोज, महफूज सहित समस्त सहयोगकर्ता व आम नागरिक मौजूद रहे।