उत्तर प्रदेश बस्ती: न्यूज डेस्क सर्विलांस सेल ने गायब हो चुके 102 मोबाइल फोन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस कार्यालय में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने असली मालिकों के हाथ में उनका गायब मोबाइल सौंपा तो सभी के चेहरे खिल उठे। एसपी ने बताया कि सर्विलांस सेल ने अच्छा टीम वर्क किया है। पुलिस कार्यालय पर पहुंचने वाली मोबाइल गुमशुदगी की सूचनाओं को गंभीरता से लेकर एक-एक मामले की मानीटरिंग की और इसका परिणाम सामने है।
एसपी ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल फोन में स्मार्ट फोन सबसे अधिक हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख से अधिक आंकी गई है। सर्विलांस सेल की सक्रियता से फोन को बरामद करने के बाद उसके असली मालिकों से संपर्क कर उन्हें मोबाइल बरामद होने की जानकारी देकर पुलिस कार्यालय पर बुलाया गया। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल दुर्विजय कुमार, कांस्टेबल जनार्दन प्रजापति, मोहम्मद हिन्दे आजाद, सतेन्द्र सिंह, जितेन्द्र यादव, संतोष यादव, दीपक कुमार, विक्रम सिंह, विजय यादव, प्रीती राय, प्रतिभा यादव, हरिशंकर सिंह को एसपी ने शबासी दी।
पुलिस कार्यालय परिसर में पहुंचे गायब मोबाइल लेने के लिए आने वाले संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के लोग भी शामिल रहे। गौरव श्रीवास्तव निवासी बनकटा थाना कोतवाली, शैलेन्द्र कुमार सिंह निवासी इबहरा थाना गौर, सुभाष चन्द्र चकचई गौर, सुधा श्रीवास्तव मालवीय रोड रामेश्वरपुरी, राम प्रकाश एठीडीह कप्तानगंज, राजेश यादव मझरिया कप्तागंज, उमेश कुमार बिल्लौर मुण्डेरवा, अखिलेश वर्मा बेलघाट पैकोलिया, लक्ष्मी नरायन शर्मा जंगल दशहर थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर आदि ने पुलिस टीम की सराहना की।
Read Also:बस्ती जनपद के नए मुख्य चिकित्साधिकारी बनाये गए डॉ. चंद्रशेखर