Basti police public rating: पब्लिक रेटिंग में सुधरी बस्ती पुलिस की स्थिति

Basti police public rating: पब्लिक रेटिंग में सुधरी बस्ती पुलिस की स्थिति

बस्ती: अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर स्तर से बनी ऑनलाइन पब्लिक वोटिंग सिस्टम में बस्ती जनपद की स्थिति मार्च माह के मुकाबले अप्रैल 2022 में सुधार दर्ज किया गया है। पांच श्रेणी के ओवरऑल परफॉमेंस 49.79 से बढ़कर 64,30 पर पहुंच गया है। डायरेक्ट पोल में बस्ती पुलिस को अतिउत्तम श्रेणी में सबसे अधिक वोट मिले हैं। जबकि आईजीआरएस में संतुष्ट से ज्यादा संख्या असंतुष्ट लोगों की दर्ज की गई है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार आईजीआरएस के तहत अप्रैल माह में कुल 212 लोगों से फीडबैक प्राप्त किया गया है। इसमें 49 लोग कार्रवाई से संतुष्ट मिले तो 163 लोग असंतुष्ट मिले। इसी प्रकार ट्वीटर पर कुल 975 लोगों ने वोटिंग की। इसमें 65.9 लोगों ने बस्ती पुलिस की कार्यशैली को अतिउत्तम बताया, 8.4 ने उत्तम, 10.6 ने साधारण और 15.1 प्रतिशत लोगों ने खराब बताया।

डायरेक्ट पोल में कुल 24161 वोट पड़े। इसमें अतिउत्तम के लिए सबसे अधिक 98.6 प्रतिशत यानी 23834 लोगों ने वोट दिया। सौ लोगों ने कार्यशैली को खराब बताया। एफआईआर व एनसीआर से संबंधित फीडबैक में 253 लोगों ने वोट दिया। 144 लोग संतुष्ट मिले, जबकि 79 लोग असंतुष्ट रहे। यूपी 112 के फीडबैक में कुल 1092 में से 842 लोग संतुष्ट रहे जबकि 250 लोग असंतुष्ट मिले।

Read also : Basti Accident News: बस्ती में स्कूल वैन और कार की आमने-सामने हुई टक्कर, दो छात्राओं की हालत गंभीर