बस्ती: 1985 के बाद किसी महिला को नहीं मिली विधायकी
बस्ती। वर्ष 1985 के बाद बस्ती जिले की किसी भी विधानसभा सीट से महिला को विधानसभा में पहुंचने का मौका नहीं मिला। इतना ही नहीं, आजादी के बाद से अब तक हुए कुल सत्रह विधानसभा चुनाव में केवल चार महिलाएं ही जिले से विधानसभा तक पहुंच पाईं, जिसमें अलमेलु अम्माल और राजेंद्र किशोरी को जिले के मतदाताओं ने दो-दो बार मौका दिया।
समाज के हर क्षेत्र में आधी आबादी का दबदबा बढ़ा है। वह मतदाता बनने से लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने में भी आगे रहती हैं। उनका एक-एक वोट पाने के लिए राजनीतिक खूब पसीना भी बहाते हैं। लेकिन, जब उन्हें चुनाव में उतारने की बारी आती है तो राजनीतिक दलों में उन्हें टिकट देने में कंजूसी जगजाहिर होने लगती है। यही वजह है, जिससे उन्हें पुरुषों के मुकाबले बेहद कम बार विधानसभा में पहुंचने का मौका मिला। पिछले चुनावों पर गौर करें तो वर्ष 1980 और 1985 में बस्ती सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर अलमेलु अम्माल उम्मीदवार के रूप में उतरीं और जीत दर्ज की। इसके बाद हुए आठ चुनावों में महिला उम्मीदवार चुनावी रण में उतरीं। लेकिन, जीत का सेहरा उनके सिर नहीं बंधा। वहीं, 1980 के पहले हुए विधानसभा चुनावों की बात करें तो 1962 में बस्ती सदर सीट से राजेंद्र किशोरी कांग्रेस के टिकट पर, नगर विधानसभा सीट से जनसंघ के टिकट पर शकुंतला नायर चुनाव जीतीं। 1969 में राजेंद्र किशोरी बस्ती विधानसभा सीट से दोबारा कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गईं। इसके बाद 1974 में बस्ती विधानसभा सीट से श्यामा देवी कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गईं। इस चुनाव में तो पांचों विधानसभा सीटों पर वही एक महिला उम्मीदवार भी थीं।
इस बार 59 में से पांच महिला उम्मीदवार
इस बार के विधानसभा चुनाव के रण में कुल 59 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें केवल पांच महिलाएं हैं। भाजपा ने रुधौली विधानसभा सीट से संगीता प्रताप जायसवाल को, जबकि कांग्रेस ने हर्रैया विधानसभा सीट से लबोनी सिंह पर भरोसा जताया है। रुधौली से ही लोग पार्टी से नीलम चुनाव मैदान में हैं। महादेवा सुरक्षित सीट से जन अधिकार पार्टी से पूर्णिमा गौतम किस्मत आजमाने उतरी हैं तो सदर विधानसभा सीट से बबीता शुक्ल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रत्याशी हैं। वहीं, कप्तानगंज विधानसभा सीट से एक भी महिला उम्मीदवार नहीं हैं।
विधानसभा क्षेत्र पुरुष मतदाता महिला मतदाता कुल मतदाता
हर्रैया 204205 183670 387889
कप्तानगंज 192124 172461 364595
रुधौली 228450 200792 429279
बस्ती सदर 197506, 171616 369150
महादेवा सुरक्षित 192249 164831 357130
कुल मतदाता 1014524 893370, 1908043