Basti News Today :
महराजगंज (बस्ती)। हर्रैया थाना क्षेत्र के लबदहिया गांव में बृहस्पतिवार रात एक युवक ने अपने चाचा की भैंस को चुराकर उसे अयोध्या के जुबेरगंज पशु बाजार में बेचने के लिए पहुंचा दिया। बाजार के कर्मचारियों के आधार कार्ड मांगने पर उसने ना-नुकुर की। इसी दौरान पड़ोस के गांव के व्यापारी पहुंच गए और जब उससे पूछताछ करने लगे तो वह भैंस छोड़कर भाग गया। गांव के व्यापारी के सहयोग से भैंस को वापस लाया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हर्रैया थाना क्षेत्र लबदहिया गांव के रहने वाले मोतीलाल वर्मा ट्रक चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। घर पर पत्नी और बच्चों के साथ उनके बुजुर्ग पिता रहते हैं। बृहस्पतिवार रात उनके भतीजे ने गांव के कुछ लोगों के साथ घर के सामने बंधी भैंस को रात में चोरी करके उसे अयोध्या जिले के जुबेरगंज बाजार पहुंचा दिया। शुक्रवार सुबह होने पर बगल के गांव रमया के कुछ व्यापारी अपना पशु बेचने बाजार पहुंचे तो देखा कि वहां पर आरोपी से बाजार के कर्मचारी आधार कार्ड मांग रहे हैं। आधार कार्ड न होने के कारण भैंस बिकने में दिक्कत आ गई। जब रमया गांव के व्यापारियों ने आरोपी से पूछताछ किया तो वह भैंस को छोड़कर भाग गया। फोन से व्यापारियों से मामले की सूचना गांव वालों को दी। इसके बाद व्यापारियों ने पिकअप से भैंस को वापस पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। हर्रैया के प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। छानबीन करके कार्रवाई किया जायेगा।