Basti News Today | Accident | Basti
जिले में होली का पर्व हर्षोल्लास से मगाया गया, लेकिन कुछ घरों में यह होली बेरंग रही। इसका कारण यह रहा कि अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई।
बभनान खोड़ारे मार्ग पर पड़ोसी जनपद गोंडा ( Gonda ) के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान पुलिस चौकी ( Babhnan Police Station ) के सकदरपुर गांव के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हर्रैया थाना क्षेत्र ( Harraiya Police Station ) के पढ़नी गांव के निकट बाइक के सामने जानवर आ जाने से दुकानदार गिर कर घायल हो गया।
आसपास के लोग घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं हर्रैया थाना क्षेत्र ( Harraiya Police Station ) के बरहुआं के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कलवारी थाने ( Kalwari Thana Basti ) के शिवपुर चौराहे के पास पिकअप से बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
पैदल जा रहे युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला
छपिया थाना क्षेत्र ( Chhapiya Thana )के सकदरपुर गांव निवासी पंकज मिश्र (26) पुत्र पराग दत्त मिश्रा बुधवार शाम पैदल ही बभनान से दैनिक उपयोग का सामान लेने जा रहे थे। वह गांव से कुछ ही दूर आगे बढ़े थे कि खोड़ारे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में वह आ गए, जिससे पंकज मिश्र की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश हो गया। लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर बभनान खोड़ारे मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को लगभग एक घंटा मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर लोगों ने सड़क से जाम हटाया और आवागमन बहाल हो सका।
चौकी प्रभारी बभनान राकेश कुमार ओझा ने बताया कि मृतक के चाचा चंद्रिका की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सड़क हादसे में बाइक सवार दुकानदार की मौत
महराजगंज (बस्ती)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र ( Kaptanganj Thana ) के बैदोलिया अजायब गांव निवासी बुद्धिराम गांव के चौराहे पर चाय की दुकान करके परिवार का गुजारा करते थे। होली के दिन बुधवार शाम को सामान खरीदने के लिए भुड़कुलगंज बाजार गए थे। देर शाम छह बजे बाइक से घर जाते समय पढ़नी गांव की पुलिया के निकट सामने एक जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर नीचे चली गई।
बुद्धिराम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए पहले सीएचसी कप्तानगंज ले गए, वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में गोटवा के निकट बुद्धिराम की मौत हो गई।
थाने की सीमा स्पष्ट न होने के कारण कप्तानगंज व हर्रैया पुलिस में कुछ देर असमंजस बना रहा। हर्रेया के प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत
बस्ती: वाल्टरगंज थाने के बरहुवा गांव के पास दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में सुधांशु मिश्रा (23) पुत्र प्रदीप मिश्रा निवासी कनेथू थाना सोनहा बस्ती, सूरज (21) पुत्र मुरली निवासी गुलजार पुरवा थाना गोंडा और जियालाल (32) पुत्र कन्हैया लाल निवासी पुरानी बाजार तुलसीपुर बलरामपुर शामिल हैं। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को देने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सुधांशु मिश्रा निवासी कनेथू थाना सोनहा की माता ओपेक हास्पिटल कैली में आशा हैं। एक प्रसव के लिए अस्पताल गई थीं। बुधवार रात उनको उनका बेटा उन्हें लाने जा रहा था। रास्ते में बरहुवा के पास दूसरी बाइक से सामने से टक्कर हो गई। जिस पर सूरज और जियालाल सवार थे। एसओ नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
पिकअप से टकराई बाइक, दो की मौत
कलवारी: कलवारी बस्ती मार्ग के शिव चौराहे के पास मंगलवार रात करीब 1:00 बजे पिकअप व बाइक में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार आशीष मिश्रा (17) पुत्र आलोक मिश्रा निवासी कटरा बाईपास डमरूआ थाना कोतवाली, प्रेम पांडेय (22) पुत्र चंद्रबली पांडेय निवासी भानपुर बाबू थाना सोनहा व अभिषेक (22) पुत्र महेंद्र निवासी कटरा थाना कोतवाली गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कलवारी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टर ने आशीष मिश्रा व प्रेम पांडेय को मृत घोषित कर दिया, जबकि अभिषेक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
एसओ कलवारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिकअप व बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News
Click here To read Live News on Harraiya times