Basti News Today : कच्ची शराब व उपकरण संग एक गिरफ्तार
बस्ती। कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार टांगपाड़ा से राजाचक की तरफ जाने वाली सड़क पर बने पुलिया के पास बाग में आरोपी बृजेश निवासी डारीडीहा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 60/60 (2) आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

#bastipolice थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार- pic.twitter.com/zkmX6mZnGt
— BASTI POLICE (@bastipolice) December 20, 2021