Basti News Today: आयुर्वेद, यूनानी, तिब्बी की परीक्षायें कड़ी निगरानी में जारी

Basti News

बस्ती आयुर्वेद, यूनानी एवं तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड उ.प्र. द्वारा संचालित उपचारिका, फार्मासिस्ट, प्रसूति की परीक्षा पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा एवं आयुर्वेदिक पैरा मेडिकल कालेज में संचालित हो रही है.प्राचार्य डा. चन्दा सिंह ने बताया कि परीक्षायें नियमानुसार शांतिपूर्ण ढंग से चलायी जा रही है. राजकीय मेडिकल कालेज बरेली से आये पर्यवेक्षक डा. अविनाश वर्मा ने परीक्षा का सघन निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये. प्राचार्य डा. चन्दा सिंह ने बताया कि बताया कि परीक्षाओं को सम्पन्न कराने में डा. मनोज मिश्र, माया वर्मा, पूजा वर्मा, मनोज गुप्ता, शिव प्रसाद चौधरी, धीरेन्द्र वर्मा, अमरेश चौधरी, जे.एन. वर्मा, विनय मौर्य, डा. रीतेश चौधरी, डा. लालजी यादव आदि योगदान दे रहे हैं. परीक्षायें 18 जून तक दो पाली में करायी जायेंगी.

Advertisement
Harraiyatimes Homeclick here
Website link ( http://www.bimup.org/)click here