Basti News Today: Bike rider scavenger dies after being hit by a truck
Basti News Today: ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत
परशुरामपुर। परशुरामपुर विकास खंड मुख्यालय पर तैनात सफाईकर्मी कैलाशनाथ की बुधवार को दोपहर सुरैला साइस मिल के पास हादसे में मौत हो गई। वह बाइक से डाक लेकर जिला मुख्यालय पर जा रहे थे।
कोतवाली थानाक्षेत्र के सुदर्शन नगर गांधीनगर निवासी कैलाश नाथ पुत्र अशोक कुमार की तैनाती परशुरामपुर ब्लाक पर थी।
प्रतिदिन वह परशुरामपुर से जिला मुख्यालय डाक लेकर जाते थे। प्रतिदिन की भांति बुधवार को कैलाश डाक लेकर परशुरामपुर ब्लाक मुख्यालय से जिले के लिए अपनी बाइक से निकले। सुरैला स्थित राइस मिल के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने कैलाश की बाइक को टक्कर मार दिया।
जिससे उन्हें काफी चोटें आयी। एम्बुलेंस से सीएचसी परशुरामपुर पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने कैलाशनाथ को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
परशुरामपुर के सहायक विकास अधिकारी अवधेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Check Also |