Basti News Today:
बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गौर थानाक्षेत्र के मेहनिया रामदत्त गांव के पास कुछ लोगों ने बरातियों को लेकर लौट रही बस को रोककर उसमें सवार बरातियों को पीट दिया। बरातियों की पिटाई करने के साथ ही उन्हें बस से उतार दिया और बस खाली करवाकर जबरदस्ती वहां से रवाना कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
छपिया थाना क्षेत्र के टीकर गांव के राकेश पाल ने बताया कि मंगलवार को गांव के ही चंदू की बरात सोनहा थाना क्षेत्र के अरदा गांव गई थी। बुधवार सुबह वहां से बस में सवार होकर बराती लौट रहे थे। आईला पुल के पास एक बच्चे ने उल्टी कर दी।
यह बात बस में बैठे गौर थाने के मेहनिया रामदत्त के विनोद पाल को नागवार गुजरी और वह मारपीट पर आमादा हो गये। बस जब उनके गांव के पास पहुंची तो विनोद पाल अन्य गांवों के लोगों के साथ बस पर पत्थरबाजी कर मारपीट करने लगे। बरातियों को बस से नीचे उतरवाकर खाली बस भेज दिया।
पीड़ित राकेश ने बताया कि वह भी बरात में सम्मिलित होने उसी बस से गए थे। प्रभारी निरीक्षक गौर विजेंद्र पटेल ने बताया कि मौके पर पुलिस बल भेज कर जांच पड़ताल कराई जा रही है।
Read also : Ex MLA Jitendra Chaudhary Died : पूर्व विधायक रहे जितेंद्र चौधरी का निधन