Basti News Today : चार्जिगं पर लगे मोबाइल को लेकर भाग रहा अभियुक्त धराया
बस्ती – आज सोमवार को शाम 3 बजे कस्बा रुधौली से दुकान से चार्जिंग पर लगे मोबाइल को लेकर भाग रहे अभियुक्त सर्वेश सिंह पुत्र स्व0 धर्मेंद्र सिंह निवासी देउरा बाजार थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर (उ0प्र0) को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
Advertisement
बरामदगी के आधार पर थाना रुधौली जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 60/2022 धारा 380/411 IPC पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शैलेश कुमार सिंह जनपद बस्ती,उ0नि0 सुरपति त्रिपाठी थाना रुधौली जनपद बस्ती ,का0 अभिलाष प्रताप सिंह, का0 राकेश तिवारी थाना रुधौली जनपद बस्ती रहे ।
Advertisement