Basti News Today: दो चौकी इंचार्ज समेत 28 उपनिरीक्षकों को मिली तैनाती
बस्ती। जिले में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जनपदीय स्थापना बोर्ड के माध्यम से एसपी आशीष श्रीवास्तव ने 28 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इनमें दो को चौकी इंचार्ज और आठ उपनिरीक्षकों को थानों का एसएसआई बनाया है।
नगर थाने पर तैनात अमित कुमार सिंह को प्रभारी चौकी सदर अस्पताल और रुधौली में तैनात संतोष कुमार सिंह को प्रभारी चौकी हनुमानगंज रुधौली बनाया गया है। अस्पताल चौकी इंचार्ज रहे रिजवान अली को दुबौलिया थाने का एसएसआई बनाया गया है। इसी क्रम में रुधौली थाने पर तैनात रहे सुरपति त्रिपाठी को एसएसआई थाना हर्रैया, मोहम्मद मुस्तफा व श्याम सुंदर को थाना परशुरामपुर और जगन्नाथ यादव को पुरानी बस्ती थाने पर भेजा गया है। मुंडेरवा थाने पर तैनात रहे देवव्रत शमा को पैकोलिया और अखंड प्रताप को गौर थाने भेजा गया है। एसएसआई छावनी श्याम मोहन त्रिपाठी को एसएसआई परशुरामपुर, राम सुभाष को परशुरामपुर व दुर्गविजय सिंह को एसएसआई पैकोलिया और संतोष कुमार दुबे को एसएसआई वाल्टरगंज बनाया गया है। गौर थाने से विजय कांत यादव को कलवारी, कलवारी से दलसिंगार गौतम को कोतवाली, दुबौलिया से मान सिंह को गौर, एसएसआई हर्रैया कन्हैया पांडेय को एसएसआई मुंडेरवा बनाया गया है।
पुरानी बस्ती में तैनात खुश मोहम्मद को पुलिस लाइंस भेजा गया है। जबकि पुलिस लाइंस से विनोद कुमार शुक्ला को थाना कोतवाली, राम दरस यादव को हर्रैया, महेंद्र नाथ यादव को डायल यूपी-112, जयनाथ प्रसाद को थाना नगर, करुणाकर तिवारी को पुरानी बस्ती भेजा गया है। मुंडेरवा से अशोक कुमार को एसएसआई छावनी बनाया गया है। उधर, परशुरामपुर से अवधेश पांडेय को एसएसआई लालगंज, पैकोलिया से रमेश यादव को पुरानी बस्ती, गौर से जयविंद यादव को कोतवाली और गौर थाने से कमलेश कुमार गोंड़ को पुरानी बस्ती भेजा गया है।