बस्ती जिले के पैकोलिया पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान रविवार को 25 हजार रुपये के इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। एक सिपाही भी घायल बताया जा रहा है।
बदमाश के पास से एक तमंचा 12 बोर और मोटरसाइकिल
बदमाश के पास से एक तमंचा 12 बोर और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गौर ले जाया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना पैकोलिया में पंजीकृत धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से वांछित सुभाष चौधरी की काफी दिनों से तलाश थी।
रविवार भोर में महादेवा शमशान घाट तिराहे के..
रविवार भोर में महादेवा शमशान घाट तिराहे के पास टीम ने उसे घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुभाष चौधरी के दाहिने पैर में गोली लगी। वहीं मुठभेड़ में थाना पैकोलिया में नियुक्त हेड कांस्टेबल निर्भय कुमार सिंह के बांए जांघ में गोली लगी है।

