Basti News : जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 18 लाख हड़पने में तीन पर मुकदमा
लालगंज: लालगंज पुलिस ने जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 18 लाख रुपये हड़पने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थानाक्षेत्र के जनजन कला गांव के कमलेश कुमार शुक्ला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गोरखपुर जिले के मंझरिया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ गंगा सिंह की जमीन गाटा संख्या 103,अ,ब रकबा 0.0520 हेक्टेयर लालगंज पुलिस चौकी के पीछे उनके जमीन के बगल में है। उस जमीन को बेचने के लिए वह उनसे 17 लाख में सौदा किया था। उसके बाद एक लाख रुपये बयाना के तौर पर अपने लड़के सुब्रत सिंह के खाते में मंगवा लिया। पुन: एक लाख रुपये जमीन की रजिस्ट्री व आने जाने के खर्च के नाम पर लिया।
12 अगस्त 2021 को दो लाख रुपये फिर खाते में मंगवाए। ऐसे ही 18 अगस्त 2021 को दस लाख रुपये व 26 अगस्त 2021 को चार लाख रुपये अपने बेटे के खाते में मंगवाया। उसके बाद जमीन की रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया। फोन करने पर उसके बेटे व राहुल सिंह द्वारा जानमाल की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट की तीन घटनाओं में नौ पर मुकदमा जासं,बस्ती: अलग-अलग थानाक्षेत्रों में मारपीट की हुई तीन घटनाओं में पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। हर्रैया थाने के मरहरी निवासी राजकुमार पांडेय उर्फ आदित्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के पवन, राकेश, नरेन्द्र व नीर ने उनके दिव्यांग भतीजे अंश को बिना किसी कारण के मारापीटा।
बीच-बचाव में आए परिवार के प्रेम पांडेय, कुलदीप पांडेय, पिन्टू, सीमा और उन्हें मारापीटा। अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी भी दी। पुरानी बस्ती के नई बाजार निवासी हिमांशु बरनवाल का आरोप है कि जुगेश कुमार सडाना उर्फ योगेश व सतनामा कौर उर्फ सोमी सडाना ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाया। परशुरामपुर के रघवापुर निवासी रामसजीवन का आरोप है कि गांव के राजकुमार, अनिल कुमार व राजन ने बंटवारे की बात को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर जानमाल की धमकी दी।