Basti News: बस्ती में कब्रिस्तान की जमीन से कब्जा हटाने गई टीम, बैरंग लौट…

Basti News: बस्ती में कब्रिस्तान की जमीन से कब्जा हटाने गई टीम, बैरंग लौट…

Basti News

Advertisement

Basti: उत्तर प्रदेश में भूमाफियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है, लेकिन बस्ती (Basti) जनपद में प्रशासन भू माफियाओं (Land Mafia) पर कार्रवाई की बजाय बैकफुट पर नजर आ रहा है. ताजा मामला पैकोलिया थाना क्षेत्र के बुधिया गांव का है जहां पर दबंगों ने बंजर और कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके मकान का निर्माण करवा लिया है. इस पूरे मामले की शिकायत हरैया तहसील के एसडीएम गुलाब चंद्र (SDM Gulab Chandra) से की गई थी.

एसडीएम गुलाब चंद्र ने इस मामले में एक्शन लेते हुए नायब तहसीलदार निकलेश की अगुवाई में 5 सदस्य टीम का गठन किया. जिसके बाद ये टीम भू माफियाओं पर कार्रवाई के लिए बुलडोजर लेकर घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन इस दौरान वहां दबंग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद प्रशासन की टीम दबंगों के आगे नतमस्तक होते हुए बैरंग लौट आई.

Advertisement

कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा 

गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता निसार अहमद ने बताया कि गाटा संख्या 118 खतौनी में जमीन कब्रिस्तान के नाम से दर्ज है मगर दबंग सदा हुसैन अली, अहमद अब्दुल लतीफ और पूर्व प्रधान सलाउद्दीन ने मिलकर उक्त जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है और मकान का निर्माण भी कर रहे हैं. इसके अलावा गाटा संख्या 117 जो कि उनकी भूमि धरी नंबर है दबंगों ने उसे जमीन पर भी गुंडई के बल पर कब्जा किया है. जिसे हटवाने के लिए उनके द्वारा प्रशासन से कई बार शिकायत की गई मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. 

Advertisement

भू माफियाओं के खिलाफ बैकफुट पर प्रशासन

शिकायतकर्ता निसार अहमद के मुताबिक ये सारे लोग दबंग किस्म के हैं और इनका काम बंजर और असहाय गरीब लोगों की जमीनों पर कब्जा करना है. एसडीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम बनाई गई थी, ये टीम जब बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंची तो उन्होंने कब्रिस्तान पर किए गए कब्जे का पहले सीमांकन किया और अल्टीमेटम दिया है कि जल्द से जल्द कब्जा हटा ले. प्रशासनिक टीम ने बुलडोजर से अवैध कब्जा हटाने के बजाय दबंगों के आगे नतमस्तक हो गई और बुलडोजर वापस लेकर चली गई. जिसके बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि भू माफियाओं के खिलाफ अगर तहसील प्रशासन बैकफुट पर नजर आएगा तो सरकार और गरीबों की जमीन को कब्जा होने से कैसे रोक पाएगा.

Advertisement

वहीं इस पूरे मामले को लेकर हरैया तहसील के एसडीएम गुलाब चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली है जिस पर कार्रवाई करने के लिए नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद माफियाओं पर उचित कार्रवाई की जाएगी. 

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Advertisement

Keywords: दैनिक जागरण बस्ती समाचार, अमर उजाला बस्ती न्यूज़ टुडे, ज़ी न्यूज़ बस्ती न्यूज़, hindustan basti news, हर्रैया बस्ती न्यूज़ today, बस्ती न्यूज़ वीडियो,बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे,

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News

Advertisement