Basti News: शिक्षिकाओं से सफाई करवाने के मामले ने तूल पकड़ा

Rate this post

Harraiya Times | Basti News

शिक्षिकाओं से सफाई करवाने के मामले ने तूल पकड़ा
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुरू किया आंदोलन
शासन तक मामला ले जाने की दी चेतावनी

बस्ती। साऊंघाट के भरवलिया स्थित संविलियन विद्यालय में शिक्षिकाओं से सफाई करवाने और उसका वीडियो बनवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ इसे लेकर बीएसए के खिलाफ लामबंद हो गया है। आंदोलन शुरू करने के साथ अब शिक्षक नेताओं ने इस मामले को शासन तक ले जाने की चेतावनी दी है।

उधर, बीएसए ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा कि शासन का जो निर्देश है, उस अनुसार वह खुद भी सफाई कर रहे थे। स्कूल परिसर को साफ रखना सबकी जिम्मेदारी है।

उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति सांऊघाट के ग्राम भरवलिया स्थित संविलियन विद्यालय में पहुंचे। यहां पहुंचने बाद उनकी नजर विद्यालय में घास पर पड़ी। यहां प्रधानाध्यापिका मौजूद नहीं थीं। आरोप है कि जांच पड़ताल के बाद बीएसए ने वहां मौजूद कर्मियों के बजाय शिक्षिकाओं से घास की सफाई का निर्देश दिया और खुद एक घास उखाड़ते हुए वीडियो बनाने का निर्देश सहयोगी कर्मी को दे दिया। इसके बाद वे चले आए।

इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया, जब शिक्षिकाओं ने प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से यह बात बताई। नाराज

पदाधिकारियों ने डीएम प्रियंका निरंजन को ज्ञापन दिया और 28 दिसंबर से धरना शुरू कर दिए हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि यह शिक्षिकाओं की निजता हनन का मामला है। इसे लेकर वे शासन व उच्चाधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाएंगे।

मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी। मैंने शासन के निर्देशों के क्रम में खुद भी घास की सफाई की। शिक्षिकाओं को भी ऐसा करने को कहा। सफाई का निर्देश शासन ने दिया है। उसका पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। मैंने किसी की निजता का कोई हनन नहीं किया। आरोप निराधार है।
-डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, बीएसए
मामला संज्ञान में नहीं था। इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, कार्रवाई होगी।
-डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीडीओ

Note : This story is auto-generated from a syndicated feed. Harraiya Times holds no responsibility for its content.

Check Also | Basti News: पति ने ही की थी महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार