Basti News: पति ने ही की थी महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Rate this post

एसपी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की। पोस्टर देखकर मृत महिला की मां सविता पत्नी राजेंद्र शर्मा निवासी दानव कुईया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ने उसकी पहचान अपनी बेटी गुड़िया के रूप में की। पुलिस ने गुड़िया के पति राकेश शर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

Basti News, Harraiya Times |

बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कुआनो नदी पर स्थित बक्सई घाट के पास झाड़ियों में फेंकी गई महिला की हत्या उसके ही पति ने की थी। पति-पत्नी में संबंध ठीक न होने के कारण 34 वर्षीय गुड़िया शर्मा को उसके पति राकेश शर्मा निवासी हटवा बाजार थाना रुधौली ने 27 नवंबर की रात मौत के घाट उतार दिया था।

बुधवार को एसओ योगेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने पड़रिया सुवंशराय से छितही प्रहलाद जाने वाले मार्ग पर सुबह बजे गिरफ्तार कर लिया। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।

पुलिस कार्यालय में एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 27 नवंबर को सुबह बक्सई घाट की सीढ़ियों के पास झाड़ी में खून से लथपथ महिला का शव मिला था। शव के बगल में खून से सनी एक ईंट पड़ी थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि ईंट से सिर कूचकर हत्या की गई है। गले पर ब्लेड से भी वार किया गया था। घाट पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचित किया।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की। पोस्टर देखकर मृत महिला की मां सविता पत्नी राजेंद्र शर्मा निवासी दानव कुईया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ने उसकी पहचान अपनी बेटी गुड़िया के रूप में की। पुलिस ने गुड़िया के पति राकेश शर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

सुर्ती के जरिये हुई पहचान: पुलिस ने जब अज्ञात शव को कब्जे में लिया तो शरीर पर एक जैकेट मिला था। जेब में एक ब्रांड की सुर्ती की पुड़िया बरामद की गई थी। एसपी ने बताया कि पुरानी बस्ती के सुर्ती हट्टा में बनने वाली इस ब्रांड की सप्लाई के बारे में पता लगाया जाने लगा। पता चला कि इस ब्रांड की सुर्ती की संतकबीरनगर के बखिरा, दुधारा और रुधौली क्षेत्र में सप्लाई की जाती है। इस आधार पर रुधौली थाना क्षेत्र में जगह-जगह महिला के शव का पोस्टर चिपकवाया गया। संयोग से रुधौली आई मृत महिला की मां की नजर पोस्टर पर पड़ गई।

आरोपी बोला- परेशान हो गया था, इसलिए कर दी हत्या

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी अर्धविक्षिप्त थी। कई बार घर से भागकर गन्ने के खेत में छिप जाती थी। किसी के भी घर जाकर मांगकर खा लेती थी। जब वह काम पर जाता था तो वह किसी से मोबाइल मांगकर बार-बार फोन करके परेशान करती थी। उसकी हरकतों से समाज में उसकी बहुत बदनामी होती थी। कुछ दिनों पूर्व बच्चों को लेकर मायके चली गई थी।

आरोपी ने बताया कि 26 नवंबर को वह उसे बच्चों के साथ मायके से लेकर आया था। बच्चों को घर छोड़ा तथा पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर हड़िया गया। वहां से हरदिया पहुंचा, जहां पर उसने शराब पी। फिर उसे मोटरसाइकिल से लेकर सुनसान स्थान की तलाश करते हुए बक्सई घाट के पास पहुंच गया। पत्नी को सीढ़ी पर ले जाकर वहां पड़ी हुई ईंट उठाया और सिर पर वार कर दिया। वह घायल होकर बेहोश हो गई। ईंट से सिर कुचल दिया और जिंदा होने की संभावना एकदम न रहे, इसलिए ब्लेड से गले पर भी वार कर दिया था।

रुधौली थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी: आरोपी राजेंद्र ने बताया कि हत्या के बाद ससुराल के लोग पत्नी के बारे में पूछने लगे तो झूठ बोल दिया कि वह 30 नवंबर को सुबह भोर में ही उठकर कहीं चली गई। इस संबंध में कोई शक न करे, इसलिए 10 दिसंबर को रुधौली थाने में पत्नी के लापता होने की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी।

Note : This story is auto-generated from a syndicated feed. Harraiya Times holds no responsibility for its content.

Read also | Basti News : चोरी में वांछित दो इनामिया गैंगस्टर पुलिस के हत्थे चढ़े