Basti News: Pakolia police station area – the youth was called to the police station in the morning, found hanging at night
बभनान (बस्ती)। पैकोलिया थाना क्षेत्र के गांव में संथुआ गांव के 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर पंखे से लटका पाया गया। पु
लिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए और कुछ नमूने सील किए। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को परिवार वालों से इसका विवाद हुआ था। इसने पुलिस भी बुलाया था।
मंगलवार सुबह करीब तीन बजे संथुआ गांव निवासी जितेंद्र कनौजिया (28) पुत्र स्वर्गीय राम कुमार कनौजिया की भैंस रस्सी तोड़कर भागने लगी थी। पड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी दी, तो जितेंद्र की मां भैंस पकड़ने के लिए बाहर निकली। बताया जा रहा है कि मां की नजर खिड़की से कमरे में लटके जितेंद्र पर पड़ी। उसने शोर मचाया।
आसपास व परिवार के लोगों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर कपड़े से बनाया गया फंदा काट कर शव को नीचे उतारा, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक शादीशुदा था, उसकी चार बेटियां भी हैं।
प्रेमिका के घर मिलने पर हुआ था विवाद
चर्चा है कि जितेंद्र का पड़ोस की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर उसकी मां तथा पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात भी वह प्रेमिका के घर सोया था। इसी बीच उसकी मां व पत्नी उसे ढूंढते हुए प्रेमिका के घर पहुंच गईं।
मां और पत्नी को खड़ा देख वह प्रेमिका के घर के अंदर से ही डायल 112 पर फोन करके पुलिस को यह कहते हुए बुला लिया कि उसकी प्रेमिका की जान को उसके मां व पत्नी से खतरा है। मौके पर डायल 112 पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और सुबह थाने पर बुलाया था। रात में ही यह घटना घट गई।
रात में डायल 112 पुलिस गई थी। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया था। बाद में पति- पत्नी में विवाद होने के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की छानबीन की जा रही है।
मां कपड़े प्रेस करके चलाती थी घर
परिवार के लोगों का कहना है कि जितेंद्र कोई कामकाज नहीं करता था। उसकी मां चंद्रावती कपड़े प्रेस करने की छोटी सी दुकान करती है। इसका एक भाई शशि कपूर रोजीरोटी के सिलसिले में दिल्ली में रहता है।
Check Also | Basti News: साक्षात्कार के आधार पर 56 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी