Basti News: गनेशपुर में एक हेक्टेयर सरकारी जमीन को कुछ लोगों ने गलत तरीके से अपने नाम ……

Basti News | Ganeshpur basti news

Basti News: गनेशपुर में एक हेक्टेयर सरकारी जमीन को कुछ लोगों ने गलत तरीके से अपने नाम ……

Advertisement

बस्ती। गनेशपुर में एक हेक्टेयर सरकारी जमीन को कुछ लोगों ने गलत तरीके से अपने नाम करा लिया। जानकारी होने पर 1987 में तत्कालीन एसडीएम ने मुकदमा संख्या 313 पर निर्णय देते हुए 11 सितम्बर 1987 को खाता संख्या 517/2 से खातेदार की अमलदरामद को खारिज कर दिया और जमीन को फिर से ग्राम समाज के नाम पर दर्ज करने का आदेश दिया।

36 साल पहले हुए इस आदेश के सापेक्ष तत्कालीन से लेकर अब तक के आठ लेखपालों ने खतौनी में नामांतरण नहीं किया। सरकारी जमीन निजी व्यक्ति के नाम पर ही रही। एसडीएम सदर ने कहा कि लेखपालों का यह कृत्य जानबूझ कर ग्राम सभा को क्षति पहुंचाने का कुत्सित प्रयास रहा। यह लेखपालों को अपने दायित्व के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता है।

Advertisement

एसडीएम सदर ने लेखपाल रामपुजारी, धर्मेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, मनोज उपाध्याय, अनरूद्ध उपाध्याय, सतीष चंद्र श्रीवास्तव और हर्रैया में तैनात एक अन्य लेखपाल को आरोप पत्र जारी करते हुए 15 दिन में जांच अधिकारी नायब तहसीलदार बस्तकी को अपना लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है। यदि निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो यह समझा जाएगा कि आपको कुछ नहीं कहना है और आपके विरूद्ध लगाए गए आरोप सिद्ध होते हैं और कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी।

जमीन खाली कराकर नगर पंचायत को हुई हैंडओवर :

Advertisement

एसडीएम सदर शैलेष कुमार दूबे ने बताया कि नामांतरण में लापरवाही बरतने वाले आठ लेखपालों को आरोप पत्र जारी किया गया है। सात लेखपाल इस समय बस्ती सदर तहसील में और एक हर्रैया में तैनात हैं। इन पर कार्रवाई प्रस्तावित है। हालांकि अब 354 एअर इस जमीन को खाली करा लिया गया है। जमीन ग्राम पंचायत के नाम हो गई है। अब गनेशपुर नगर पंचायत बन गया है। जमीन को नगर पंचायत के हवाले कर दिया गया है। रास्ते को छोड़कर यह जमीन लगभग आठ बीघा है। अब यहां पर नगर पंचायत गनेशपुर अपनी योजना के अनुसार कार्य करेगी।

Basti News: One hectare of government land in Ganeshpur has been wrongly given by some people in their name……

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Advertisement

Keywords: दैनिक जागरण बस्ती समाचार, अमर उजाला बस्ती न्यूज़ टुडे, ज़ी न्यूज़ बस्ती न्यूज़, hindustan basti news, हर्रैया बस्ती न्यूज़ today, बस्ती न्यूज़ वीडियो,बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे,

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News

Advertisement