Basti News| स्कूल के खेल के मैदान पर घर बनाकर कब्जा, सीएम से लगाई गुहार

Basti News| स्कूल के खेल के मैदान पर घर बनाकर कब्जा, सीएम से लगाई गुहार

विकास खंड रामनगर

Advertisement

विकास खंड रामनगर की ग्राम पंचायत उकड़ा में स्कूल के खेल के मैदान की भूमि पर कब्जा कर लिए जाने के बारे में दर्जन भर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत की है। इस खेल के मैदान पर एक व्यक्ति ने घर बना लिया है।

सीएम को भेजे गए पत्र में अमित पाठक, कमला पाठक, चिंता पाठक, मोनू पाठक, प्रदीप यादव, धनराज यादव सहित अन्य ने बताया है कि तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उकड़ा के राजस्व अभिलेखों में दो गाटा खेल के मैदान के तौर पर दर्ज है। दोनों सार्वजनिक भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। पत्र के हवाले से यह भी बताया है कि खेल के मैदान पर कब्जा कर लिए जाने से बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी असुविधा हो रही है। पत्र के जरिए यह भी बताया है कि इस बारे में तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया है परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

Advertisement