Basti News: बूंदाबांदी के बीच चार जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली
Basti news | harraiyatimes
अचानक मौसम के रूख आए बदलाव के चलते शुक्रवार भोर में बूंदाबांदी के साथ तेज हवा चलने लगी। यह सिलसिला दिन में भी कई बार जारी रहा। हल्की बूंदाबांदी को देख किसान डरे हुए हैं। यदि तेज हवा के साथ बरसात हुई तो फसलों को भारी नुकसान होगा। बूंदाबांदी के बीच चार स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली से इलेक्ट्रानिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा है।
लालगंज थाना क्षेत्र के महसो पश्चिम टोला निवासी साधु गुप्ता के घर पर हल्की बरसात के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से लोग बाल-बाल बच गए। तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से साधू और उनके पड़ोसियों के परिजन डर गए। घर में रखा पंखा, फ्रिज, टीवी, बोर्ड, बल्ब व अन्य सामान जल गया।
सल्टौआ संवाद के अनुसार सोनहा थाना क्षेत्र के आमा गांव में शुक्रवार को भोर में साढ़े पांच बजे लीलावती देवी (55) के पक्के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। इसके चलते मकान में दरार पड़ गई एक हिस्सा टूट गया। उनके यहां बिजली उपकरण सहित घरेलू सामान भी जल गया। तेज कड़क के चलते लीलावती देवी बेहोश हो गईं। परिजन उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए। दूसरी तरफ सरैनी पोखरे पर नोखई के फूस की झोपड़ी जलकर राख हो गई।
परसोहिया मिश्र गांव में परशुराम यादव के घर में लगा विद्युत उपकरण जल गया। फेरसम गांव में जितेद्रं मौर्य के ट्रैक्टर की बैट्री फट गई। एसडीएम भानपुर अतुल आनंद ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया है। किसान रामचरन शर्मा ने बताया कि हल्की बरसात में फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन तेज बरसात का डर सता रहा है। यदि तेज बरसात होगी तो सरसो की पकी फसल खेत में गिर जाएगी। गेहूं की फसल को भी नुकसान होगा।
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Basti News: Lightning fell at four places amid drizzle
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News