Basti News: Girl dies after being hit by a tractor
Basti News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालिका की मौत
Basti News | Harraiya Times.
सल्टौआ। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मकदी गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मकदी गांव की 12 वर्षीय रीता पुत्री राजेंद्र कुमार स्कूल से घर पहुंचने के बाद साइकिल से किसी काम से गांव से बाहर निकली थी।
गौरा कठिनौली मार्ग पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की वह चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। रीता अपने तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी।
पढ़ने लिखने में होनहार होने से पिता राजेंद्र कुमार बेटियों को पढ़ाने के लिए मजदूरी करते हैं। इसकी मौत होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Check Also |