Basti news: 1996 से अब तक हर्रैया में तैनात थानेदारों पर हो कार्रवाई

Basti news:

 पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी का शस्त्र जमा न होने के मामले में 1996 से लेकर 2023 तक हर्रैया में तैनात रहे थानेदारों पर कार्रवाई करें। इस आशय का निर्देश आयुक्त बस्ती मंडल ने एसपी बस्ती को दिया है। इन पर कार्रवाई के लिए डीएम बस्ती ने भी दो मार्च को एसपी बस्ती और आयुक्त को पत्र लिखकर स्थिति की जानकारी देते हुए कार्रवाई के लिए कहा है।

कमिश्नर बस्ती के आदेश पर अपर आयुक्त प्रशासन नीता यादव ने एसपी बस्ती को लिखे पत्र में कहा है कि 02.07.1996 को इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी पुत्र कृष्ण गोपाल के नाम जारी शस्त्र लाइसेंस संख्या 54 का निरस्तीकरण डीएम बस्ती ने कर दिया था। यह लाइसेंस राइफल का था। एसओ हर्रैया को निर्देशित किया गया कि राइफल को थाने में जमा कराकर सीज किया जाए। इस आदेश के क्रम में डीएम बस्ती ने एसओ हर्रैया को 04 जुलाई 1996 को पत्र भेजकर आदेश दिया था कि निरस्त लाइसेंस वाले शस्त्र को जमा कराकर सूचित करें। लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष ने कोई अनुपालन आख्या नहीं प्रेषित की।

अपर आयुक्त ने बताया कि फिर से दूसरी 29 जुलाई 2022 को शस्त्र जमा कराने के आदेश का अनुपालन करने के लिए एडीएम बस्ती ने पत्र लिखा। इस पत्र के जवाब में 04 अगस्त 2022 को थानाध्यक्ष हर्रैया ने यह आख्या प्रस्तुत किया कि इस प्रकरण के संबंध में थाना अभिलेख को देखने व जांच में पाया गया कि शस्त्र लाइसेंस संख्या 54 पर धारित राइफल के लाइसेंसी इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी कथित निवासी गौहनिया नैपाल सिंह थाना हर्रैया वर्तमान में अयोध्या जिला कारागार में बंद हैं, जो पूर्व विधानसभा सदस्य हैं।

इनका वर्तमान पता श्रीराम गेस्ट हाउस के पीछे देवकाली थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या है। इस प्रकरण में उनके भाई भूपेश तिवारी से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि शस्त्र के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। शस्त्र कहां जमा है या नहीं जमा है, इसकी जानकारी खब्बू तिवारी ही बता सकते हैं।

एसएचओ हर्रैया ने कामचलाऊ रिपोर्ट दी

अपर आयुक्त ने कहा कि डीएम बस्ती द्वारा दिए गए आदेश का अनुपालन थानाध्यक्ष हर्रैया ने कराने का प्रयास नहीं किया और सतही आख्या प्रस्तुत कर दिया। जिसके कारण 03.03.2023 को डीएम बस्ती को उच्च न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर स्थित स्पष्ट करने को कहा गया था। अपर आयुक्त ने एसपी को भेजे पत्र में कहा कि 02.03.2023 को डीएम की तरफ से भेजे गए पत्र के क्रम में जुलाई 1996 से लेकर 02 मार्च 2023 तक हर्रैया थाने पर तैनात रहे सभी थानाध्यक्षों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पत्र का अनुपालन न होने के संबंध में स्पष्ट आख्या डीएम बस्ती को प्रस्तुत करते हुए आयुक्त कार्यालय को भी सूचित करें।

Basti news: From 1996 till now, action should be taken against the police officers posted in Harraiya

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News